वायनाड से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गई है। इसके विरोध में 26 अप्रैल को कांग्रेस की तरफ से ‘संकल्प सत्याग्रह’ का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए और सरकार के खिलाफ हमला बोला। वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्विटर के बायो में Dis’Qualified MP लिखा है। इस पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
राहुल गांधी का बायो बदले जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता का ट्वीट
लोकसभा से सदस्यता रद्द किये जाने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर के बायो में Dis’Qualified MP जोड़ा तो तमाम लोग इस पर टिप्पणी करने लगे। पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने लिखा कि कई बातें अंग्रेजी में ही हों तो ठीक है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर बायो में लिख दिया है Dis’qualified MP! अब अगर यही हिंदी में लिखते तो “अयोग्य सांसद” लिखा जाता। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा है कि याचना नहीं अब रण होगा। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इस ट्वीट पर तमाम लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि राहुल जी को खुदको Dis Qualified एक्सेप्ट करना पड़ा ना? @payyaboy यूजर ने लिखा कि याचना नहीं अब रण होगा, राजनीति से संन्यास होगा। @jothims यूजर ने लिखा कि आज के अयोग्य सांसद कल पीएम होंगे। तब देश को लूटने वाले ये सभी चोर जेल में होंगे। कमलेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि जब ख़ुद को कानून से ऊपर मानने लगे तो अंजाम ऐसा ही होता है, अब रजवाड़ों का दौर तो है नहीं, कानून का राज है, सज़ा अदालत के माननीय न्यायाधीश के द्वारा मुकर्रर की गयी हैं, इसलिये न्यायालय का सम्मान करना चाहिए।
योगेन्द्र यादव ने लिखा कि संसद बहुत ऊंची है लेकिन उससे भी ऊंची है सड़क। इस सर्वोच्च पथ पर disqualified सांसद का स्वागत है। याचना नहीं अब रण होगा। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा कि मैं सत्ता द्वारा घोषित अयोग्य सांसद श्री राहुल गांधी का समर्थक हूं। आप? मुझे अपने नेता पर गर्व है। एक यूजर ने लिखा कि कहते हैं की दिन में एक बार जुबान पर मां सरस्वती बिराजती है, इसलिए हमेशा सकारात्मक बात करनी चाहिए। 2-4 दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था, दुर्भाग्य से वो सांसद हैं। मां सरस्वती ने राहुल गांधी के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल दिया।
बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ‘संकल्प सत्याग्रह’ का आयोजन किया। इसमें बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं। आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं। ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं?