कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में बनाई गई उनकी छवि को लेकर चुप्पी थोड़ी है। राहुल गांधी ने बताया कि कब और क्यों मीडिया ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश शुरू की। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आरोप भी लगाया था कि उनकी छवि को खराब करने के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर दिए गए। अब राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि मेरी मीडिया इमेज का सच क्या है?
राहुल गांधी ने अपनी इमेज को लेकर कही ये बात
वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि 2004 से 2008 तक हिन्दुस्तान का पूरा मीडिया मेरी वाह-वाही करता था फिर मैंने दो मुद्दे उठाये। पहला नियामगिरी और दूसरा भट्टा पारसौल का मुद्दा मैंने उठाया। जैसे ही मैं जमीन अघिग्रहण और गरीबों के हित में खड़ा हुआ तो मीडिया मेरे खिलाफ हो गया। राहुल ने बताया कि हम आदिवासियों के लिए पैसा कानून लेकर आये, वन अधिकार कानून लाए, जमीन अधिग्रहण बिल लाए। इसके बाद मीडिया ने मेरे खिलाफ लिखना शुरू कर दिया।
राहुल गांधी ने भाजपा पर भी कसा तंज
भाजपा पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो महाराजाओं की संपत्ति थी, वो संविधान के माध्यम से गरीबों को दिए गए। अब बीजेपी इसका उल्टा कर रही है। आपकी संपत्ति छीन-छीनकर महाराजाओं को दे रही है। अगर आदिवासी लोग, गरीब लोग एक साथ खड़े हो जायें तो इसे रोकना बेहद आसान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि करोड़ो रूपये मेरी छवि को खराब करने में लगाया है, लोग सोचते हैं कि ये मेरे लिए नुकसानदायक है लेकिन किसी न किसी रूप में सच सामने आ ही जाता है। राहुल गांधी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@SanjayS08904233 यूजर ने लिखा कि आप स्वंय स्वीकार कर रहें है कि जब 2004 में आप सक्रिय राजनीति में आये। उस समय कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी, उस समय मीडिया 24 घंटे आप की तारीफें किया करती थी, दस साल आप की छवि किसी ने नहीं खराब की, फिर क्यों 2014 में कांग्रेस हार गई? @_garrywalia यूजर ने लिखा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और जहां जहां कांग्रेस की सरकार है तुरंत प्रभाव से मीडिया का सरकारी विज्ञापन बंद करें, अगर सच में गोदी मीडिया का विरोध करना है।
@Ankitmudga यूजर ने लिखा कि पूरा देश जानता है कि आप ही हैं जो भाजपा से पूरे ताकत के साथ लड़ रहे हैं। यही कारण है कि मीडिया पर अरबों रुपया खर्च करके आपकी छवि को बिगाड़ा जा रहा है। एक यूजर ने यह भी लिखा है कि जो कल तक श्री राम को काल्पनिक बता रहे थे, वो आज वोट के लिए मंदिर मंदिर भटकने को मजबूर हो गए। @sathi_abhishek यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी, आप इस समय देश के सबसे लोकप्रिय और निडर नेता है यही कारण है कि एक पूर्ण बहुमत की सरकार आप से डरी हुई है और सरकार की चापलूस मीडिया आप के विरोध में है। ये इतने डरे हैं कि यदि ये आप का या कांग्रेस का नाम ना लें तो चुनाव भी ना जीत सके।