भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा (BJP) पर हमला करने के साथ ही मीडिया को भी निशाने पर ले लिया। राहुल गांधी ने पत्रकारों पर कटाक्ष और सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मीडिया पर लगा दी गई। इतना ही नहीं, राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi) पर बोलने से भी मीडिया को मना किया गया है
मीडिया पर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा कि हमने मीडिया (Media) के लोगों से बात की, इनसे कहा कि जनता के मुद्दे उठाओ, बेरोजगारी की बात करो। किसान-मजदूरों की बात करो लेकिन इनका काम जनता का ध्यान हटाने का है। इन पर लगाम लगा दी गई है। भारत जोड़ो यात्रा पर बोलने से मना किया जाता है लेकिन इनकी गलती नहीं है। चैनल बदलो तो किसी पर मोदी जी (Narendra Modi),अमित शाह जी (Amit Shah), शिवराज जी (Shivraj Singh Chauhan) आते हैं लेकिन मजदूर, किसान नहीं दिखाई देते हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Congress) ने कहा कि नोटबंदी से किसान, मजदूर का फायदा नहीं तो फायदा किसका हुआ? जिन लोगों ने इनके पीछे लगाम बांध रखी है उनका ही फायदा हुआ।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
राहुल गांधी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने लिखा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का एक बड़ा तबका ऐसा है, जिसने “प्रचार” को ही अब “समाचार” मान लिया है! तभी तो गोदी मीडिया जैसा शब्द चलन में आया है! सच को कब तक दबाया/छुपाया जाएगा? भारत जोड़ो यात्रा के जरिए असली मुद्दे सामने आते रहेंगे! हम देशहित में लड़ते रहेंगे, भारत को बदल कर रहेंगे। @samirgurav यूजर ने लिखा कि जिस चेहरे की बात आप कर रहे हैं, वह एक कार्यकर्ता है। किसी बड़े परिवार का सदस्य नहीं है। वो चेहरा भारत के हर वर्ग की समस्या को भलीभांति जानता है। वही चेहरा हर समस्या का मुकाबला कर रहा है और उस चेहरे के 21 साल की राजनीति में आप उसपर एक भी दाग नहीं लगा पाये।
विकास प्रीतम सिन्हा ने लिखा कि स्टैंड अप कॉमेडियन तो और भी हैं, टीवी पर सिर्फ एक ही चेहरे का प्रचार होता है। अंजली द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि 12 साल यही मीडिया मोदी का नाम बदनाम की, दुष्प्रचार की और आपकी चरण वंदना की क्योंकि तब आप पावर में थे, आज मोदी पावर में है, चेहरा बिकता है जनाब। अभी आपके चेहरे का दाम बहुत कम है। @Prabhatsinh07 यूजर ने लिखा कि भारत को तोड़ने की बात करने वाले आज भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं, वाह मोदी जी आपके आने के बाद सच में बदलाव आया है।
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi, INC) ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मैंने और कांग्रेस पार्टी (Congress) ने लोकसभा (Lok sabha) में इन मुद्दों को कई बार उठाया लेकिन जब हम इन मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं तो हमारी आवाज को नहीं सुना जाता है। जब हम नोटबंदी, जीएसटी, किसानों महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर बात करते हैं तो हमारा माइक बंद कर दिया जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया पर लगाम लगा दिया गया है।