राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस वक्त पंजाब में है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा में चल रहे हैं। इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह पगड़ी पहनकर गुरुद्वारा में पहुंचे हैं। उनके साथ कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं, इस पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा दिल्ली, यूपी और हरियाणा होते हुए पंजाब पहुंची है।
राहुल गांधी की तस्वीर हो रही है वायरल
पंजाब की सरजमीं पर यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में मत्था टेका। इससे पहले मंगलवार को वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए थे। वायरल तस्वीर में राहुल गांधी मुस्लिम समाज के लोगों के साथ हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं। पगड़ी पहने राहुल गांधी की तस्वीर को शेयर कर पाञ्चजन्य की तरफ से लोगों से प्रतिक्रियाएं मांगी गई थी, जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@iamanshulthakur यूजर ने लिखा कि यह सिर्फ स्टंट की फ़ोटो है। @AlHiindd यूजर ने लिखा कि असली सरदार जी हैरान परेशान हैं। @hemanshi50 यूजर ने लिखा कि सब नेता एक जैसे है। कोई नई बात नहीं, चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस। @OqCoCgz1Ib1PERu यूजर ने लिखा कि जो खिलाड़ी जिले स्तर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता हो, उसे इंटरनेशनल गेम में मौका नहीं मिल पाता, राहुल गांधी की पार्टी जिन राज्यों में सत्ता चला रही है उसमें वो फेल है!
@KhodShankar यूजर ने लिखा कि इनके लिए सदैव ही हिन्दू से पहले मुस्लिम है और फोटो में भी नया कुछ नहीं है। लोग ही ना समझे तो इनकी गलती नहीं है ये तो समय समय पर अपना प्रेम जताते रहते हैं। @pankaj120105 यूजर ने लिखा कि इनको वास्तव में एक भ्रम है कि ये भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं। एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी कुछ भी करते हैं तो कुछ लोगों की सांस ऊपर नीच होने लगती है।
बता दें कि पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल बना दिया गया है। बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोग देश को बांट रहे हैं।” गौरतलब है कि राहुल गांधी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह पगड़ी के बारे में कई बातें करते नजर आये थे। इसको लेकर भाजपा के कई नेताओं ने हमला बोला था।