जम्मू और कश्मीर में चल रही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के बीच कांग्रेस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठाये गए। जिसके जवाब में जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की तरफ से शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) को ट्ववीट कर कहा गया कि सुरक्षा के पुख्ता उपाय किए गए थे। इस दौरान पत्रकार अमन चोपड़ा (Journalist Aman Chopra) ने अनुछेद 370 का जिक्र करते हुए ट्विटर पर एक सवाल किया। जिस पर लोगों ने कई तरह के जवाब दिए।
पत्रकार अमन चोपड़ा ने पूछे ऐसे सवाल
पत्रकार अमन चोपड़ा ने ट्विटर पर सवाल किया,”370 ना हटी होती तो क्या भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में ऐसे हो पाती?” इस सवाल पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स तंज कसते हुए कई तरह के जवाब दिए हैं, वहीं कुछ यूज़र्स ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए जवाब दिया है।
पढ़िए सोशल मीडिया यूज़र्स के जवाब
@shreyanshhvns नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”हर साल कश्मीर में अमरनाथ यात्रा होती थी। एकता यात्रा और छड़ी मुबारक जैसी यात्राएं भी होती हैं। 370 हटना ऐतिहासिक कदम था, जिसपर अभिमान है देश को। लेकिन ये सवाल भाजपा पूछे तो ठीक है, आप क्यों पूछने लगे?” @aabidkhan नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- ये बात उनको समझनी चाहिए जो बीजेपी को बुरा भला कहते हैं। @zafarali199 नाम के एक यूजर ने लिखा- पत्रकार जी ये साफ करिये की 370 हटी है या उसमें संशोधन हुआ है? @Paavbhaajiwala नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- बिलकुल सही ।आज बेख़ौफ़ यात्रा कर रही है कांग्रेस कश्मीर में।
@mahesha नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”मोदी जी की सरकार न होती तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा हो ही न पाती।” @Tiwar321 नाम के एक ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया- नहीं, हिम्मत ही नहीं होती जाने की। @GovindSinghChu6 नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि पत्थरबाजी और पाकिस्तान के झंडे दिखने बंद हो गए है। वही हज़म नही हो रहा है। अब दर्द ये है कि हमने जो कश्मीर बनाया था। ओ बदल कैसे रहा है?
जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर राज्य से आर्टिकल 370 को निरस्त करने और राज्य का विभाजन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था। इसको लेकर विपक्षी दलों ने कई तरह के सवाल उठाये थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हाल में आर्टिकल 370 को बयान दिया था।