scorecardresearch

राहुल गांधी बोले-बापू ने सत्य के लिए लड़ना और देश प्रेम सिखाया तो फिल्ममेकर बोले-सीखे होते तो सिखों का कत्लेआम नहीं होता

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Death anniversary of Mahatma Gandhi) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर याद किया तो फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने तंज कसा है।

Bharat Jodo Yatra| rahul gandhi| congress
Bharat Jodo Yatra में राहुल गांधी (Source- Twitter/ @bharatjodo)

30 जनवरी 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Death Anniversary of Mahatma Gandhi) की 75वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस (Shahid Diwas) के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत तमाम नेताओं ने दिल्ली के राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जम्मू कश्मीर में हैं, ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद किया है। राहुल गांधी के ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है।

राहुल गांधी पर फिल्ममेकर ने कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि बापू ने पूरे देश को प्रेम, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया। राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने तंज कसते हुए लिखा है, “काश! बापू की इस सीख का इस्तेमाल अपनी निजी जिन्दगी में करते! 1984 में इतने सिखों का कत्लेआम नहीं होता!”

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

kapildesai99 यूजर ने लिखा कि गांधी कभी गोलियों से नहीं मरते, गांधी एक विचार है जो हमेशा जिंदा रहता है। @_sayema यूजर ने लिखा कि बापू, ये हिंदुस्तान तुमने बनाया था, तुम्हारा ही रहेगा। जय हिन्द। @doctorrichabjp यूजर ने लिखा कि हिंदुस्तान पहले से था 1947 में पाकिस्तान बना है। @piush79 यूजर ने लिखा कि ये भारत छत्रपति शिवाजी महाराज, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार पटेल ने भी बनाया था। अब अखंड भारत पीएम नरेन्द्र मोदी बनाने जा रहे हैं।

@RealSumanMondal यूजर ने लिखा कि देश के टुकड़े करना भी सिखाया? @BharatS84070650 यूजर ने लिखा कि तो फिर 1947,1948, 1984 का नरसंहार क्यों हुआ? @AbdulWahidPanw1 यूजर ने लिखा कि 75 साल पहले आज के दिन महात्मा को एक व्यक्ति ने मार डाला था। मृत्यु ने उन्हें अमर कर दिया। दुनिया के कितने ही संघर्षों को उनसे प्रेरणा मिली।

बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जो राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए। बापू के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।” 1948 में आज के ही दिन महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने नई दिल्ली में बिड़ला हाउस के परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को हुआ था।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-01-2023 at 13:18 IST
अपडेट