scorecardresearch

‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी क्यों किया जा रहा निवेश- राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल, मिले ऐसे जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। जिस पर लोग तरह-तरह के जवाब देते नजर आ रहे हैं।

Rahul gandhi II Congress II Savarkar
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी (फोटो सोर्स-स्क्रीनग्रैब)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने हाल में ही एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी से कटाक्ष करते हुए सवाल किया है। पीएम मोदी द्वारा किए गए सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के जवाब देते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किये ऐसे सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से ट्वीट के जरिये सवाल किया कि, ‘LIC की पूंजी, अडानी को। SBI की पूंजी, अडानी को। EPFO की पूंजी भी, अडानी को। ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?’ जानकारी के लिए बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार EPFO के अधिकांश निवेश निफ्टी 50 शेयरों में किए जाते हैं, जिनमें अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स एंड SEZ शामिल हैं।

बीजेपी नेता ने दिया ऐसा जवाब

बीजेपी नेता नन्द किशोर गुर्जर ने जवाब दिया, ‘भरत में मौजूद विदेशी कंपनियों के एजेंटों को भरतीय उद्योगपतियों से ही नफरत है क्योंकि विदेशी यहाँ तक चीनी कंपनियों से तो इनको चंदा तक प्राप्त होता है, इसलिए विश्व में समय समय पर स्वदेशी भारतीय कंपनियों की छवि को नुकसान पहुंचाओं और विदेशी कंपनियों को फायदा पहुँचाना कांग्रेस की भारत तोड़ो पॉलिटिक्स का नया हिस्सा है। जनता सब जानती है कि कैसे भोपाल त्रासदी में 5 हजार भारतीयों के हत्यारे विदेशी एंडरसन को भगाने वाले परिवार के लोग आज भी विदेशी कंपनियों के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे है।’

बीजेपी नेता धर्म पाल सिंह ने कहा कि अयोग्य घोषित राहुल जी, आप क्यों फेक न्यूज़ फैलाते रहते हो? EPFO का पैसा बिलकुल सेफ है और नियम क़ानून के हिसाब से है। LIC और SBI भी साफ़ कर चुके है की उनका पैसा सेफ है। कृपया भ्रम फैलाना बंद करो। बीजेपी नेता प्रदीप वर्मा ने कहा- “चौकीदार” वाला नारा आपके बौद्धिक रूप से बौने सलाहकारों ने आपको दिया और आपने इसका खूब प्रसार किया, किंतु देश की महान जनता ही चौकीदार बनकर आपकी पार्टी पर टूट पड़ी। इस मुद्दे का भी वही हश्र होगा, क्योंकि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने जन जन का विश्वास जीता है, वह जन जन के लिए जीते हैं।

आम यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स

@SaurabhRaii_ नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मोदी जी के लिए: अडानी ही देश है, देश ही अडानी है। @tyakt_ नाम की एक यूजर कहा- रस्सी जल गई पर बल नहीं गया। @RealBababanaras नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘आपको ये सब समझ में नहीं आने वाला है अयोग्य महाराज।’ @IYCChhattisgarh नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया- प्रधानमंत्री जी, एक अडानी को बचाने के लिए आखिर कब तक आप इन सवालों पर चुप रहेंगे?

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 15:30 IST
अपडेट