scorecardresearch

मुस्कुराते राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने लिखा- सावरकर समझा क्या, नाम राहुल गांधी है; आ रहे ऐसे कमेंट

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर उस नोटिस के सिलसिले में पहुंच थे, जो उन्हें रेप पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस द्वारा दिया गया था।

Rahul Gandhi II Congress II Veer Savrakar
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फोटो सोर्स- कांग्रेस)

रविवार 19 मार्च को दिल्ली पुलिस के अधिकारी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पहुंचे तो कांग्रेस के नेता इस पर भड़क गए। रेप पीड़िताओं पर की गई टिप्पणी के बारे में जानकारी लेने के लिए स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा राहुल गांधी के घर पहुंचे थे। कांग्रेस ने इसका विरोध किया। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से कार में बैठकर मुस्कुराते राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की गई और सावरकर का जिक्र कर ट्वीट किया गया।\

राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने किया ट्वीट

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ड्राइविंग सीट पर बैठकर मुस्कुराते राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर लिखा गया है कि “सावरकर समझा क्या… नाम- राहुल गांधी है।” इसी तस्वीर पर कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने भी ट्वीट कर लिखा कि “इस बेपरवाह हंसी और बेख़ौफ़ हौसले ने ही तो तानाशाह की नींद उड़ाई हुई है। अपनी पुलिस भेजी थी साहेब ने आज।” सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@neerajdubey यूजर ने लिखा कि आपको सावरकर कोई नहीं कह रहा। आप खुद को सावरकर समझिए भी मत। आप उस काबिल ही नहीं हैं। कांग्रेस को राहुल गांधी की तुलना सावरकर जी से करके भारत के महापुरुषों का अपमान नहीं करना चाहिए। @TSP_President यूजर ने लिखा कि सावरकर पर बार-बार बात करने से कुछ हासिल नहीं होगा, हम देश के विकास के लिए क्या कर सकते हैं, इस पर काम करेंगे तो बेहतर होगा। @shashank_ssj यूजर ने लिखा कि वीर सावरकर होते तो राष्ट्रभक्त होते, राहुल गांधी हैं इसलिए चीन-अंग्रेज के यार हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि जो विदेश जा कर करे अपने ही देश का अपमान, वो क्या समझ पाएगा सावरकर जैसे वीरों का बलिदान। आदित्य त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि मातृभूमि के स्वाभिमान के लिए विदेशियों से लोहा लेने वाले को, विदेश में देश का अपमान करने वाले क्या समझेंगे? एक यूजर ने लिखा कि आज नहीं तो कल गांधी नेहरू परिवार को यह समझना ही होगा कि यह 1950 या 1960 नहीं है। वीर सावरकर का सच अब आप नहीं छुपा सकते।

बता दें कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर उस नोटिस के सिलसिले में पहुंच थे, जो उन्हें रेप पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस द्वारा दिया गया था। राहुल ने इन पीड़ितों का उल्लेख भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में किया था। दिल्ली पुलिस के राहुल गांधी के आवास पर पहुँचने पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इसका विरोध किया और इसके बाद यह ट्वीट किया गया था।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-03-2023 at 12:54 IST
अपडेट