scorecardresearch

मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा, कांग्रेस बोली- इस साहस से घबराया हुआ तानाशाह

मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है।

Rahul Gandhi| Congress
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो- पीटीआई)

मोदी सरनेम मानहानि केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सूरत की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। हालाकिं राहुल गांधी को 30 दिनों के लिए जमानत देते हुए और निर्णय के खिलाफ अपील उच्‍च न्‍यायालय में करने की अनुमति दी गई। राहुल गांधी की सजा मिलने की खबर के बाहर आते ही सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आने लगे। दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल से लेकर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अरविन्द केजरीवाल ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए लिखा,’ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।’

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्ववीट किया- डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा,’सबको पता है, राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं। इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है। कभी ED, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है। राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कमेंट किया- तुम्हारा पूरा तंत्र, तुम्हारे संसाधन, तुम्हारी पुलिस और ख़ुद तुम। एक अकेले इंसान को चुप कराने में लगे हो। क्योंकि उसने तुम्हारे मुखौटे को बेनक़ाब कर दिया है। देखना, सच की ताक़त – जीत उसी की होगी। गांधी डरते नहीं हैं।

जयराम रमेश ने किया ऐसा ट्ववीट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी को मिली सजा पर कहा कि ये न्यू इंडिया है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ED-CBI, पुलिस, FIR सबसे लाद दिए जाओगे। राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है। देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम डरने वाले नहीं।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 12:52 IST
अपडेट