scorecardresearch

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार पर भड़क गए राहुल गांधी, कहा- हवा निकल गई…

पत्रकार पर भड़कते कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे।

Rahul Gandhi| Rahul Gandhi Photo| Rahul Gandhi News|
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो – पीटीआई)।

संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार यानी 25 मार्च, 2023 को इच्छा कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे पत्रकार ने इस सवाल किया तो वह भड़क उठे। उन्होंने पत्रकार पर चिल्लाते हुए यहां तक कह दिया कि क्या हुआ हवा निकल गई। राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे।

राहुल गांधी से पत्रकार ने किया ऐसा सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा, ” बीजेपी का आरोप है कि आपने ओबीसी का अपमान किया है।” इस सवाल को सुनते ही राहुल गांधी पत्रकार पर भड़क जाए। वह चिल्लाते हुए कहने लगे कि इस तरह का पहला सवाल इधर से किया गया और फिर दूसरी तरह से किया गया और आप आप कर रहे हो।

राहुल गांधी ने कहा- सीधा बीजेपी के लिए क्यों कर रहे हो काम?

पत्रकार पर बरसते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘डायरेक्टली बीजेपी के लिए काम क्यों कर रहे हो। थोड़ी डिस्कशन करो यार। थोड़े घूम घामकर पूछो। आपको ऑर्डर दिया है क्या। देखो मुस्कुरा रहे हैं। अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हो तो उसका झंडा छाती पर लगा लो। फिर मैं उसी तरह जवाब दूंगा। देखो हवा निकल गई।’

राहुल गांधी के बारे में वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

बीजेपी नेता शलभमणि त्रिपाठी ने राहुल गांधी के इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि ये क्या हो गया राहुल गांधी को, ठीक तो हैं ना? पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा- फिर से धो डाला, चाटुकार पत्रकार जी को। गोदी पत्तलकार दही चाट गया। अब मीडिया के दलालों को सीधे दलाल कहने का समय आ गया है।

@aroonbidlaan नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- आज के पत्रकारों की जमात बस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की कोशिश करके मोदी से सवाल पूछ ले। बिना टैलिप्राम्प्टर के बोलती बंद हो जाती है। @suryabhansv नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि इसी के साथ आप देख रहे हैं कि राहुल गांधी पत्रकार से सवाल भी नहीं पूछने दे रहे हैं और फिर कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। @desh_bhkt नाम के एक यूजर ने कहा कि अगर मैं उस व्यक्ति के जगह होती तो कहती कि आपने पूरी पार्टी की हवा निकाल दी है मानती हूं, आपको अच्छा तजुर्बा है उसका पर आप मेरे प्रश्न का उत्तर तो दें।’

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 14:53 IST
अपडेट