scorecardresearch

सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को मिला घर खाली करने का नोटिस! लोग कर रहे ऐसे कमेंट

वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी तुगलक रोड पर सरकारी आवास मिला हुआ था, जो उन्हें एक सांसद होने के नाते मिला था

rahul gandhi| congress|
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (File Photo)

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। इस मामले को लेकर सदन से लेकर सड़क तक खूब हंगामा हो रहा है। इसी बीच ANI ट्वीट कर बताया है कि सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी को सरकारी घर खाली करने के लिए नोटिस दे दिया गया है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस खबर पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

राहुल गांधी को मिला घर खाली करने का नोटिस?

वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी तुगलक रोड पर सरकारी आवास मिला हुआ था, जो उन्हें एक सांसद होने के नाते मिला था लेकिन अब उनकी सांसदी छिन गई। ऐसे में उन्हें घर खाली करने का भी नोटिस मिल गया है। सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी को घर खाली करने के लिए नोटिस मिलने की खबर पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

आरती राय नाम की यूजर ने लिखा कि बेचारे की किस्मत तो देख तो ना घर के रहे और ना ही घाट के। @Humor_Silly यूजर ने लिखा कि कांग्रेसियों को रोना बंद करना चाहिए, जिस क्षण उन्हें दोषी ठहराया गया, उन्हें कानून के अनुसार सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया और यदि वह सांसद नहीं हैं तो वे सरकारी बंगले में कैसे रह सकते हैं? एक यूजर ने लिखा कि जो इंसान कई रातें कंटेनर में गुजार दिया वो उसे घर से क्या फर्क पड़ता है? भाजपाइयों को अभी तक यही नहीं समझ आ रहा है।

एक यूजर ने लिखा कि सरकार का हर कार्य कांग्रेस को पता है शायद इसकी तैयारी भी कर ली होगी। @realVishaL यूजर ने लिखा कि मुझे 10 जनपथ को खाली देखने में ज्यादा दिलचस्पी है! उस दिन का इंतजार है और केवल मोदी शाह ही ऐसा कर सकते हैं। @Chandanpanditg यूजर ने लिखा कि अब पूरी कांग्रेस तमाम मुद्दों को छोड़कर बस राहुल के मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी, शायद यही भाजपा की चाल है। अमित अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि आखिरकार मोदी जी वही कर रहे हैं जो राहुल गांधी चाहते थे।

बता दें कि राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी पाया गया, जिसमें सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है। दो साल से अधिक की सजा मिलने पर कानूनन सदस्यता रद्द कर दी गई, जिसके बाद से कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल के नेता मामले पर सरकार को घेरने में लगे हैं। इसी बीच खबर आई है कि राहुल गांधी को घर खाली करने के लिए भी नोटिस दे दिया गया है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 18:23 IST
अपडेट