कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोक सभा से सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेसी नेता नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला हैं। इस बीच कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने एक अजीबोगरीब बयान दे दिया। उन्होंने कह दिया कि गांधी परिवार के लिए अलग से कानून होना चाहिए। प्रमोद तिवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीजेपी नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया।
प्रमोद तिवारी ने गांधी परिवार के लिए कही ऐसी बात
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो जाने पर एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि वह गांधी फैमिली से आते हैं, उनकी पृष्ठभूमि देखते हुए उनकी सजा कम कर देनी चाहिए। राहुल गांधी के परिवार के लिए कानून अलग से होना चाहिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि जब आप किसी को अपराधी के तौर पर सजा देते हैं तो उसके चाल चलन और उसके स्तर और परिवार की पृष्ठभूमि को भी देखना चाहिए।
प्रमोद तिवारी ने एक उदाहरण के तौर पर कहा कि अगर कोई शिक्षक किसी मर्डर के केस में फंस गया है तो उसे फांसी की सजा नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह हमेशा इस तरह की हरकत नहीं कर रहा था। प्रमोद तिवारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को सजा देखते हुए उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और उनकी स्वयं की पृष्ठभूमि देखने की जरूरत थी।
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर बोला हमला
प्रमोद तिवारी का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, ‘गांधी परिवार के लिए इन्हें आज अलग कानून चाहिए, कल अलग न्यायालय चाहिए, फिर अलग संसद चाहिए फिर कहीं ये अलग देश की मांग भी कर सकते हैं। यही कांग्रेस पार्टी का असली चाल, चरित्र और चेहरा है।’ बीजेपी नेता ताराचंद ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हए कहा कि वाह जी वाह, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने तो गांधी परिवार को देश और संविधान से ऊपर बता दिया। छाती ठोककर कह रहे हैं, उनके लिए अलग कानून हो, उन्हें कम सजा मिलनी चाहिए।
क्या वे कानून और संविधान से ऊपर हैं? क्या वे महाराजा हैं?बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने इसे शाही मानसिकता बताते हुए कहा कि गांधी परिवार के लिए सजा पर अलग कानून क्यों होना चाहिए? ओबीसी समाज को गाली देने का लाइसेंस चाहते हैं गांधी परिवार वाले? @pankajfkbd नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- क्यों भाई, संविधान सबके लिए बराबर है कोई भी नागरिक देश के संविधान से बड़ा नहीं। ऐसे ही चाटुकारों ने आज कांग्रेस का बंटाधार किया है। @KapiltyagiIND नाम के एक यूजर लिखते हैं कि प्रमोद तिवारी जी आप किसकी तरफ़ है। आपको पता है आप क्या बोल रहे है कही आप अपने नेता के मज़े तो नही ले रहे।