scorecardresearch

सांसदी और सरकारी बंगला जाने के बाद कटेगा राहुल गांधी की ‘गाड़ी’ का चालान? भाजपा नेता की मांग पर लोग यूं कर रहे रिएक्ट

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल गांधी द्वारा ऐसी गाड़ी चलाने पर दिल्ली पुलिस से चालान भेजने की मांग की है, जिसका प्रदूषण (PUCC) जनवरी में ही खत्म हो चुका है।

Rahul gandhi II Tajindar Pal singh Bagga II Congress
राहुल गांधी की कार की चालान की मांग (फोटो सोर्स-@TajinderBagga)

राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म होने के बाद अब उन्हें सरकारी घर खाली करने के लिए भी नोटिस मिल चुका है। इसी बीच भाजपा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल गांधी की गाड़ी चलाते हुए एक तस्वीर शेयर कर कहा है कि उन्हें अब चालान भेजा जाए क्योंकि जिस गाड़ी को राहुल गांधी चला रहे हैं, उसका पॉल्यूशन (PUCC) बहुत पहले ही खत्म हो चुका है।

राहुल गांधी की कार का होगा चालान?

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल गांधी की गाड़ी चलाते हुए एक तस्वीर शेयर कर लिखा है कि पूर्व सांसद राहुल गांधी जिस गाड़ी को चला रहे हैं, उस गाड़ी का पॉल्यूशन 27 जनवरी में ही खत्म हो चुका है। दिल्ली पुलिस को उन्हें चालान भेजना चाहिए। बग्गा ने साथ में गाड़ी की डिटेल्स को भी शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की टिप्पणी

विक्रांत नाम के यूजर ने लिखा कि 4 दिन में रजिस्ट्रेशन भी फेल हो जायेगा, 15 साल पूरे हो जाएंगे। फिर राहुल बाबा बेकार हो जायेंगे। @ramdeepmishra11 यूजर ने लिखा कि कसम से आप लोग कोई मौका नहीं छोड़ रहे। @irajendrashukla यूजर ने लिखा कि पद गया, घर गया और अब गाड़ी भी ज़ब्त हो जाएगी। एक यूजर ने लिखा कि भाई कहीं तो सांसद लेने दो, आप तो हाथ धोकर पीछे ही पड़ गये हैं।

एक यूजर ने लिखा कि भाजपा नेताओं के पास अब कोई नया मुद्दा नहीं बचा है, बस अब ऐसे ही लगे रहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा अब सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि क्या दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के इस गाड़ी का चालान करेगी? मुमताज पटेल नाम की यूजर ने लिखा कि गाड़ी चेक करने की इतनी फ़ुरसत? कौन बोलता है कि देश में बेरोजगारी नहीं है? एक यूजर ने लिखा कि हमारे यहां तो यह काम पुलिस करती है, क्या आप नेता नहीं रहे? जो दूसरों की गाड़ी चेक कर रहे हैं?

बता दें कि राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी पाए जाने के बाद सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी, इसके बाद उनकी लोकसभा से सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। 27 मार्च को राहुल गांधी को सरकारी घर खाली करने का भी नोटिस भेज दिया गया। अब उन्हें भाजपा नेता ने ऐसी गाड़ी चलाने पर चालान भेजने की मांग की है, जिसका प्रदूषण (PUCC) जनवरी में ही खत्म हो चुका था।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 13:29 IST
अपडेट