कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि राहुल गांधी अब संसद के सदस्य नहीं रहे। इस न्यूज़ के सोशल मीडिया पर आते ही लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे। कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार करने की बात कही। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी ट्ववीट सामने आया है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी पर किया ऐसा ट्ववीट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कहा कि डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन। पिछले 9 सालों से BJP को संसद में जिस आवाज़ से सबसे ज्यादा डर लगता था, आज उसको संसद में फिलहाल के लिए खामोश करा दिया गया है। अब सड़कों पर इंकलाब का सैलाब आएगा! ये राहुल गांधी है, जिन्हें खामोश करना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। डरपोक तानाशाह शर्म करो।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई। वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे। लड़ाई जारी है।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा,’राहुल गांधी जी का क़ुसूर ये है कि उन्होंने अडानी समेत मोदी के भ्रष्टाचारी मित्रों पर सवाल उठाये। राहुल गांधी जी की सदस्यता लेकर सरकार ने लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया है। हम क़ानूनी और राजनैतिक दोनों तरीके से लड़ेंगे।