नियमों के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों में दिए जाने वाले फॉर्म सीक्रेट रखे जाते हैं। उनकी जानकारियां सार्वजनिक नहीं की जाती हैं। सबसे पहले इस फॉर्म की फोटो वॉट्सएप पर सर्कुलेट हुई। इसके बाद फेसबुक और टि्वटर भी इस फोटो को शेयर किया गया। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में अपने शो ‘क्वांटिको-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि जियो की लॉन्चिंग के वक्त उन्होंने रिलायंस को बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ”नीता, मुकेश और पूरी टीम को जियो डिजीटल लाइफ के लॉन्च पर बधाई हो। आपका विजन देश को बदलने वाला होगा।” प्रियंका रिलायंस के स्मार्टफोन लाइफ की ब्रांड एम्बेसेडर भी हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा है कि रिलायंस जियो के कर्मचारियों ने यह फॉर्म लीक किया है। हालांकि इस फॉर्म की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पार्इ है। यूजर ने अपनी प्राइवेसी को लेकर भी चिंता जाहिर की है।
Reliance Jio: नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 4G, अधिकतर ग्राहकों को नहीं पता ये 3 बातें

Reliance Jio 4G: 15 मिनट में एक्टिवेट हो जाएगा जियो सिम कार्ड, जानिए कैसे
Congratulations Nita,Mukesh & the entire team on the launch of #JioDigitalLife. Your vision will be truly transformational for the country.
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 2, 2016
Jio Welcome Offer: आम ग्राहकों के लिए शुरू हुआ रिलायंस जियो सिम, जानिए इस सेवा से जुड़ी हर जानकारी
क्या है Reliance Jio 4G : जियो वेल्कम ऑफर के तहत 5 सितंबर से कोई भी 4जी स्मार्टफोन यूजर जियो सिम खरीद सकता है। ग्राहक के लिए 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की वॉयस, डेटा और रोमिंग सेवाएं पूरी तरह से फ्री होंगी। जियो ‘प्रिव्यू ऑफर’ सैमसंग और एलजी जैसे कुछ चुनिंदा ब्रांड्स के 4जी स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध था। मगर वेल्कम ऑफर का लाभ किसी भी ब्रांड का 4जी स्मार्टफोन यूजर ले सकता है। जिसमें जियो के कस्टमर्स को अनलिमिटेड एचडी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, अनलिमिटेड 4G डेटा, मैसेजिंग और जियो एप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।
नहीं मिल रही रिलायंस Jio 4G सिम? इस नंबर पर कॉल करते ही प्रोब्लम सॉल्व