प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोकप्रियता के मामले में दुनिया के तमाम दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर (Mexico’s President Lopez Obrador) को दूसरे नंबर पर जगह मिली है। अमेरिका की वैश्विक सर्वेक्षण कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, पीएम मोदी 78 प्रतिशत की सबसे ज्यादा रेटिंग के साथ सभी वैश्विक नेताओं में सबसे ऊपर हैं।
किस नेता को मिला कौन सा स्थान?
इस लिस्ट में में तीसरे नंबर पर स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति अलैन बेरसेट (Alain Berset, President of Switzerland) हैं, उन्हें 62 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज (Australian PM Anthony Albanese) को 58 प्रतिशत रेटिंग के साथ चौथी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा (Brazilian President Lula de Silva) को 50 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवां स्थान मिला है। सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर सामने आई इस लिस्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
आप विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट कर लिखा है कि जैसे अडानी (Adani) दुनिया का नंबर 2 का सबसे अमीर था, ठीक वैसे ही महामानव भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। जल्द अडानी वाला इनका भी हाल होगा। @NiralaChandan1 यूजर ने लिखा कि लोकप्रिय मतलब अपने क्रोनी कैप्टलिस्ट दोस्तों में लोकप्रिय अथवा जनता के बीच लोकप्रिय? भारत की जनता को तो इन्होंने झूठ बोलकर छला है, अपने उद्योगपति मित्रों में ही लोकप्रिय हैं ये।
@Simply_Krishna यूजर ने लिखा कि महीने का पांच किलो अनाज लेकर खाओ, जिन्दा रहो और ऐसी हवा हवाई बातें सुनकर वोट देते रहो। एक यूजर ने लिखा कि यार हमसे भी पूछ लिया करो कभी, सर्वे वालो। ये कौन महान लोग है जिनकी राय ली जाती है? @maheshpatidar80 यूजर ने लिखा कि मोदी एक गुब्बारा हैं और गोदी मीडिया उसमें हवा भर रही है। एक दिन पिन चुभेगी और अडानी की तरह हवा निकल जायेगी।
बता दें कि मॉर्निंग कंसल्टिंग सर्वे 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हुआ था। बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20 हजार से अधिक वैश्विक इंटरव्यू आयोजित करता है। इसी इंटरव्यू में पूछे गये सवालों से ग्लोबल लीडर (Global Leader) का डेटा तैयार किया जाता है। इस लिस्ट में सबसे हैरान करने वाली रेटिंग अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का है। जो 40 फीसदी रेटिंग के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।