उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पहुंची यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी के कार्यक्रम में सवाल पूछते एक पत्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक अन्य वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पत्रकार को पुलिसकर्मी रस्सी से बांधकर ले जा रहे हैं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मंत्री गुलाब देवी से सवाल पूछने वाले पत्रकार पर मारपीट और कार्यक्रम में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
गुलाब देवी के कार्यक्रम में पहुंचा था पत्रकार
यूपी सरकार की शिक्षा मंत्री और चंदौसी सीट की विधायक गुलाब देवी एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इसी दौरान एक यूट्यूब चैनल का पत्रकार, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से तमाम वादों को लेकर सवाल पूछने लगा। कुछ लोगों ने पत्रकार को चुप कराने की भी कोशिश की लेकिन जब वह अपने सवालों को लेकर अडिग रहा तो गुलाब देवी ने कहा कि मैं तेरी निगाहें पहले से ही पहचान रही थी, जो वादे किये गये हैं जरूर पूरे होंगे। हालांकि इस कार्यक्रम के बाद पुलिस ने यूट्यूब पत्रकार को गिरफ्तार लिया।
भाजपा नेता की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं स्थानीय भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323,504,506 के तहत तथाकथित पत्रकार पर मुकदमा दर्ज किया है। मंत्री के कार्यक्रम में रुकावट पैदा करने और गाली गलौच करने के आरोप में तथाकथित पत्रकार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और एक वीडियो में वह पुलिस की गिरफ्तार में भी दिखाई दे रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो समाजवादी पार्टी की तरफ से तंज कसा गया।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस पूरे घटना पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।@MediaCellSP ने लिखा कि संभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने BJP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया, ये BJP सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है? BJP सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है ,सवाल पूछना मना है? पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि सही मायने में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला इसे कहेंगे। संभल में यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी से संजय राणा नाम के इस पत्रकार ने सवाल पूछकर कोई गुनाह नहीं किया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में भी आवाज़ उठनी चाहिए।
@ranvijaylive यूजर ने लिखा कि पत्रकार संजय राणा ने यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी से तीखे सवाल करने का गुनाह किया। पत्रकार पर FIR हो गई है, गिरफ्तार कर लिया गया। बहुत ही सराहनीय कदम, कम से कम फांसी होनी चाहिए। @sachingupta787 यूजर ने लिखा कि UP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से ‘विकास’ पर सवाल पूछने की सजा मिली है। शुक्र रहा कि ‘जिंदा’ न्याय पालिका ने जमानत दे दी।