प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कांग्रेस और गांधी परिवार पर खूब हमला बोला। उन्होंने अपनी कई योजनाओं का जिक्र कर कहा कि हम जनता का काम कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने पीएम के भाषण में कमी निकालते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिस पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने पीएम मोदी का पूरा वीडियो साझा कर ट्रोल किया।
कांग्रेस ने शेयर किया पीएम मोदी का भाषण
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी का लोकसभा और राज्यसभा में दिए गए भाषण का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पीएम ने अपने भाषण में एक ही योजना पर अलग – अलग दावे किये हैं। इस वीडियो के साथ कांग्रेस ने सवाल किया,”PM मोदी के फेंकने का नमूना देखिए। कल लोकसभा में बताया कि नल जल योजना के लाभार्थी ‘? करोड़’ हैं। आज राज्यसभा में बताया कि नल जल योजना के लाभार्थी ‘?? करोड़’ हैं। महज 21 घंटे में ‘? करोड़’ लाभार्थी बढ़ गए। ये कौन सा जादू है?”
भाजपा सांसद ने दिया जवाब
भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जादू नहीं गणित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा 2014 तक सिर्फ़ 3 करोड़ घरों में नल से जल मिलता था, अब 11 करोड़ घरों में नल से जल मिल रहा है। तो मोदी सरकार में नये लाभार्थी हुए 11-3= 8 करोड़।
यूज़र्स ने यूं किया ट्रोल
@BefittingFacts नाम के एक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी का पूरा वीडियो शेयर कर लिखा गया,”जादू नहीं है, गणित है। लोकसभा में बोल रहे मोदी सरकार ने अब तक 8 करोड़ लोगो को नल से जल दिया। राज्यसभा में बोल रहें पहले 3 करोड़ लोगो को मिलता था अब 11 करोड़ को मिल रहा।” @iAnkurSingh नाम के एक यूजर ने कांग्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा कि मोदी जी ने कहा 2014 तक सिर्फ़ 3 करोड़ घरों में नल से जल मिलता था, अब 11 करोड़ घरों में नल से जल मिल रहा है। तो मोदी सरकार में नये लाभार्थी हुए 11-3= 8 करोड़, जादू नहीं मैथ्स है।
@delhichatter नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आपको ऐसी बात समझ में नहीं आएगी। कल मोदी जी ने कहा था मोदी सरकार ने अब तक 8 करोड़ लोगों को जल दिया है आज उन्होंने कहा पहले 3 करोड़ लोगों को जल मिलता था उस हिसाब से अब टोटल 11 करोड़ लोगों को अब जल मिल रहा है। @RahulKu35871361 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- अरे भाई, जरा पूरा वीडियो शेयर कर देते। @iAjaySengar नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- कांग्रेस का एकाउंट तक सस्ती ट्रोलिंग करने लगा। पूरा वीडियो तो देख लेते।