प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हर साल की तरह इस बार भी अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) के लिए चादर भिजवाई है। 811वें उर्स पर पीएम मोदी ने चादर भिजवाते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) से मुलाकात की। पीएम ने इसकी जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर (PM Modi Share Photo) की। जिस पर लोग कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चादर भिजवाने की फोटो शेयर कर लिखा,”अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर चढ़ाई जाने वाली चादर सौंपी।” इसी फोटो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा कि देश की तरक्की और समाज में भाईचारा एवं अमन के पैगाम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी ने आज हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के वार्षिक उर्स के अवसर पर चादर सुपुर्द की।
लोगों के कमेंट्स
@Being_Humor नाम के एक यूजर ने अजमेर के चिश्ती द्वारा नूपुर शर्मा को दी गयी धमकी की खबर शेयर करते हुए लिखा- बढ़िया है। @BefittingFacts नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया,”मोदी जी अंदर से दुखी लग रहे।” @satyambaghel210 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि खुद को भी दिल से कभी माफ नहीं कर पाएंगे। @Pt_kalkir नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- पीएम ऐसा करके केवल अंधविश्वास फैला रहे हैं।
@MDUsman007 नाम के एक यूजर ने लिखा,”इस पोस्ट पर आने वाले कमेन्ट जरूर पढ़ना आप मोदी जी। ऐसे कैसे हिन्दू राष्ट्र बनेगा ? लोग आपसे उम्मीद किये है कि जल्द से जल्द हिन्दू राष्ट्र बनाओ।” @Jatassociation नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- भगवा चादर। @vikrantkumar नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि इस पोस्ट को ट्रिगर चेतावनी के साथ आना चाहिए था। @Ramraajya नाम के एक यूजर ने सवाल किया- मोदी जी, अजमेर शरीफ चादर भेजने से क्या आपके गुजरात दंगों के दाग धूल जायेंगे?
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी पिछले 8 सालों से लगातार अजमेर शरीफ उर्स के लिए चादर भिजवाते रहे हैं। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह चादर और पीएम का संदेश लेकर जाते थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले साल भेजे गए अपने सन्देश में लिखा था,”ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर विश्वभर में उनके अनुयायियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। दुनिया को मानवता का संदेश देने वाले महान सूफी संत के उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ में चादर भेजते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”