8 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा पहनी गई जैकेट को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। पीएम मोदी (PM Modi) ने प्लास्टिक बोतल रिसायकल कर बनाई गई जैकेट को पहना था जिसे उन्हें उपहार स्वरुप मिला था। वहीं भाजपा नेता पीएम मोदी द्वारा पहनी गई प्लास्टिक बोतल से बनी जैकेट और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) के स्कार्फ की तुलना कर रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने उठाया ये सवाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Bharatiya Janata Party spokesperson Shehzad Poonawalla) ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि पीएम मोदी जो जैकेट पहनकर संसद भवन पहुंचे, वो ग्रीन, एकोफ्रेंडली संदेश दे रहा है। इस जैकेट को बनाने के लिए प्लास्टिक बोतल को रिसायकल किया गया है। इस जैकेट को इंडिया एनर्जी वीक में उन्हें इंडियन आयल द्वारा गिफ्ट दिया गया था।
खड़गे के मफलर पर क्यों सवाल?
इसके बाद शहजाद पूनावाला कांग्रेस नेता मल्ल्लिकर्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge, Scarf) के स्कार्फ का जिक्र किया, जिसे करीब 50 हजार का बताया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। वो बड़ी बड़ी कंपनियों के जैकेट पहने और गरीबी की बात करें, ये उनकी मानसिकता है, उनका संदेश है लेकिन पीएम मोदी ने इकोफ्रेंडली संदेश जरूर दिया, जैसा कि वो हमेशा देते आये हैं।
सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है
@DhruvaUmesh यूजर ने लिखा कि गजब है भाई, गरीब लोग भी 50000 हजार का स्कार्फ पहनते हैं क्या? एक यूजर ने लिखा कि यह दिखता है कि मोदी जी ने क्या पहना है? पर यह नहीं दिखता कि मोदी जी ने क्या-क्या पहना दिया है विपक्ष वालों को। @hitty886 यूजर ने लिखा कि दस लाख वाला जैकेट भूल गए क्या? एक यूजर ने लिखा कि बाप रे बाप! 56000 का मफलर? इन नेताओं ने केवल MP बन कर करोड़ कमा लिए और अडानी से पूछते हैं जो उद्योगपति है।
@mikestillalive यूजर ने लिखा कि धरती का पुत्र ₹56,332 का दुपट्टा पहना है तो इसका श्रेय मोदी सरकार को ही जाता है। आजकल हमारे किसान महंगे कपड़े पहन रहे हैं। @vijayktiwari57 यूजर ने लिखा कि देश में गरीबी बहुत है, महंगाई भी बहुत है इसीलिए तो मात्र ₹ 56000 का स्कार्फ लपेटे हुए हैं, देशहित में ये बड़ा त्याग है वरना 500000 का भी लपेट सकते थे।
भाजपा नेता सुनील देवधर ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री आज संसद में जो जैकेट पहनकर गये वो रिसाइकिल प्लास्टिक से बनी है। सोमवार को बैंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक की शुरुआत के अवसर पर इंडियन आयल ने मोदी को जैकेट गिफ्ट की थी। रिसाइकिल प्लास्टिक के वस्त्र जल्द ही फौजी और पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी पहनेंगे।