भारत दौरे पर आये जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों देश के प्रधानमंत्रियों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ दिल्ली के बुद्ध पार्क भी घूमने पहुंचे। इस बीच फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी के साथ पारंपरिक खाने का आनंद लिया। अब सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के गोलगप्पे खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ पीएम मोदी ने खाये गोलगप्पे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ गोलगप्पे का आनंद उठा रहे हैं। इसके बाद दोनों नेताओं ने लस्सी भी पी। गोलगप्पे खाने की फोटो और वीडियो देख कुछ लोग मजे लते हुए कई तरह के सवाल कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स ने लिखा कि क्या सीन है?
पीएम मोदी पर कांग्रेस नेत्री ने कसा तंज
पीएम मोदी और फुमियो किशिदा की वायरल हो रही फोटो पर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने तंज कसते हुए लिखा,’पुलवामा में जब हमारे जवान शहीद हुए तब प्रधानमंत्री जी जीम कॉर्बेट में शूटिंग में व्यस्त, सुर्खियां बटोर रहे थे। आज जब विदेश में भारतीय तिरंगे का अपमान किया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी गोलगप्पे खाते हुए सुर्खियां बटोर रहे हैं। आतंकियों को कब तक “दिल से माफ़ और साफ” नहीं करेंगे?’
पीएम मोदी और फुमियो किशिदा के वायरल फोटो पर लोगों के रिएक्शन
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया- ये भी अच्छा है…वैसे बिस्कुट पर चर्चा होती तो अच्छा होता। पत्रकार मीनाक्षी जोशी ने पीएम की फोटो पर लिखा,’भाईसाब! एक थोड़ा तीखा वाला। दोनों देशों के संबंधों से ज़्यादा, फिलहाल मेरा ध्यान गोल गप्पे पर है। ज़रा एक और देना।’ पत्रकार अमिश देवगन ने कमेंट किया कि गोल गप्पे पर चर्चा … यही है मोदी की कूटनीति, हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करना।
@shubhankrmishra नाम के एक यूजर ने लिखा कि जापानी पीएम को इतने चाव से खाता देख क़सम से हमारा गोलगप्पे खाने का मन कर गया। कोई है जो ‘कंपटीशन’ करेगा? @RoliTiwariMish1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- गोलगप्पे, आधी आबादी को रिझाने के प्लान।
@Kashi_Ka_Pandit नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि इस प्रकार आप दुनिया भर में अपने स्ट्रीट फूड, हेल्थी और स्वदेशी खाने का प्रचार करते हैं। मोदीजी संदेश देने की कला जानते हैं। @Bhart09 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि एक थोड़ा और खट्टा वाला लाना।