दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए पीएम मोदी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी का पूरा पैसा अडानी मैनेज करते हैं। पैसा मोदी जी का और दिमाग अडानी का है। अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही एक भाजपा नेता का जिक्र कहा है कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनना चाहते हैं। आप सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के इस बयान का वीडियो शेयर किया है।
दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “मैंने पूछा कि मोदी जी के आगे पीछे कोई है नहीं तो उन्हें पैसे की क्या जरूरत है? तो वह कहता है कि सर पैसे की हवस होती है, लत होती है.।दुनिया में इतने बड़े-बड़े आदमी है, उन्हें अब और पैसे की क्या जरूरत है लेकिन सारे लगे पड़े हैं।” अरविंद केजरीवाल ने कहा, “उसने बताया कि जिद अडानी दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बना था तो अडानी नहीं मोदी जी दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने थे और अब मोदी का सपना है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनना चाहते हैं”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Vinod298732 यूजर ने लिखा कि दिल्ली सीएम केजरीवाल को यही बयान विधानसभा से बाहर देना चाहिए, मजा तो तभी आएगा। एक यूजर ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी इतने पढ़े लिखे हैं कि स्वयं ही प्रश्न करते हैं और स्वयं ही जवाब देते हैं। इनका जो सपना है वो तो पूरा होने से रहा पर एक बात जरूर है कि अगली बार दिल्ली में नहीं रहेंगे। @PSKohli3 यूजर ने लिखा कि जिस सपने की ये बात कर रहे हैं वो लाइव टेलीकास्ट हुआ था रिकॉर्डिंग इनके पास है।
एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग अहम के चलते सब मर्यादाएं भूल जाते हैं, वे जहर उगलने लग जाते हैं और यह भी याद नहीं रहता कि किस को क्या कह रहे हैं। कोर्ट में माफ़ीनामा देते देते कागज खत्म कर देने वाले माफी मांगने की वापिस तैयारी कर रहे हैं। @shishir0390 यूजर ने लिखा कि यही बयान विधानसभा से बाहर आकर मीडिया में दें, सेफ जोन में यह सब बोलकर सेफ निकल जाने की केजरीवाल जी की निंजा तकनीक अब सभी को पता है।
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर जेपीसी जांच हो गई तो अडानी नहीं, मोदी जी डूबेंगे, इसलिए प्रधानमंत्री हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भी अडानी को बचाने में लगे हुए हैं। इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कम पढ़े लिखे हैं, पैसा कहां लगाना हैं और कहां इन्वेस्ट करना है,इसके बारे में अडानी बताते हैं।