प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों पर बात की, विपक्ष के कुछ आरोपों पर सीधा जवाब दिया तो कुछ पर इशारों ही इशारों में जवाब दिया। इसी बीच एक मौका ऐसा भी आया जब पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर तंज कसा। पीएम मोदी की शायरी सुनकर NDA सांसद ठहाका लगाने लगे।
पीएम मोदी ने जब पढ़ी लाइनें
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा था कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा सिस्टम और समर्थन उछल रहे थे और खुश होकर कह थे कि ये हुई ना बात। शायद उन्हें नींद भी अच्छी आई होगी और आज उठ भी नहीं पाए होंगे और ऐसे लोगों के लिए कहा गया है, ‘ये कह कह कहकर हम दिल को बहला रहे हैं,वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे है।‘ राष्ट्रपति जी का भाषण जब हो रहा था तो कुछ कन्नी काट लिए और एक बड़े नेता राष्ट्रपति जी का अपमान भी कर चुके हैं।’
इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी बात की और फिर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इन (विपक्ष) जैसों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत अच्छी बात कही है- “तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं…” उन्होंने कहा कि बिना सिर-पैर की बातें करने के आदि होने के कारण इनको यह भी याद नहीं रहता कि पहले क्या कहा था।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मोदी पर भरोसा, अख़बार की सुर्ख़ियों से पैदा नहीं हुआ है। मोदी पर भरोसा टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है। जीवन खपा दिया है, पल पल खपा दिया है। देश के लोगों के लिए खपा दिया है। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए खपा दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर का जिक्र भी विपक्ष पर तंज कसा है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी यात्रा लेकर कश्मीर तक गया था। लाल चौक पर तिरंगा लहराने का संकल्प लिया था। तब आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि देखते हैं कि किसमें हिम्मत है और किसने अपनी मां का दूध पिया है, जो यहां आकर तिरंगा लहराता है। मैंने कहा था कि 26 जनवरी को यह तय हो जायेगा कि कौन मां का दूध पिया है। 26 जनवरी बिना सुरक्षा इंतजाम के तब मैंने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था।