scorecardresearch

Viral Photo पर PM Modi ने Mallikarjun Kharge पर कसा तंज, बोले-‘सीनियर नेता को धूप में छतरी भी नसीब नहीं’

पीएम मोदी कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। इसी दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे पर टिप्पणी की है।

Mallikarjun Kharage II Sonia Gandhi II Narendra Modi
मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी की इसी तस्वीर पर पीएम मोदी ने कसा तंज (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन का आयोजन किया गया था। इस आयोजन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिस पर अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी चुटकी ली है। वायरल हुई तस्वीर में कांग्रेस प्रेसिडेंट मलिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अन्य नेताओं के साथ खड़ी भी नजर आ रही हैं। धूप से बचाने के लिए सोनिया गांधी के पास एक व्यक्ति छतरी लेकर खड़ा था जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे धूप में ही खड़े थे।

पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर कसा तंज

पीएम मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी का बहुत सम्मान करता हूं। अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था। वो सबसे सीनियर हैं। धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य खड़गे जी को नसीब नहीं हुआ। छाता किसी और के लिए लगा था। ये देख कर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है। पीएम मोदी के इस बयान पर लोगों की टिप्पणियां सामने आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

राजेश सिंह ने लिखा कि हे राम। राजनीति। हमेशा राजनीति। हर जगह राजनीति। बस राजनीति। मेरे ख्याल से श्रीमती सोनिया गांधी जी की तबियत ठीक नहीं है। तबियत पर तो राजनीति नहीं होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा मोदी जी अडानी को छोड़कर बाकी सब पर बोलेंगे। @Imsanjeebkjha यूजर ने लिखा कि आपके दर्द को महसूस किया जा रहा है, इस बार बैलेंस बिगड़ा हुआ है।

@BinodBalmiki यूजर ने लिखा कि ऐसे महिलाओं का सम्मान करते हैं हमारे मोदी जी! वाह मोदी जी वाह। @nehashivpuri यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी जी ये सब आपको शोभा नहीं देता है, पद की गरिमा बनायें रखें। एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी काफी समय से एसी में रह रहे हैं, इसलिए उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होगा, अभी इतनी गर्मी नहीं हो रही कि हर किसी को छतरी की जरूरत पड़े। सोनिया जी बुजुर्ग भी हैं, स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा, इसलिए उन्हें छतरी की जरूरत पड़ी।

बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। इसी दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक उनकी दाल नहीं गलने वाली है, इसलिए सभी बोल रहे हैं कि ‘मरजा मोदी’, ‘मरजा मोदी’। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, लेकिन देश कह रहा है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा।’

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-02-2023 at 20:38 IST
अपडेट