प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय के नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान तमाम भाजपा नेता मौजूद थे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया जा रहा है, भ्रष्टाचारियों की जड़े हिल गई हैं। उन्होंने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो गए हैं। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया तो कुछ दलों ने ‘भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान’ छेड़ा हुआ है।
कार्यकर्ताओं से क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने भी यह भी कहा कि भाजपा वह पार्टी नहीं है जो अख़बारों और टीवी की चमक से पैदा हुई हो, भाजपा ट्विटर ट्विटर हैंडल और यूट्यूब चैनल से पैदा नहीं हुई है बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या की वजह से बनी है। भाजपा जमीन पर काम करके, गांव, खेत-खलियानों में गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलकर तप करके आगे बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग मुझसे कहते हैं कि सत्ता मिल गई, पीएम बन गए अब क्यों इतना भागते रहते हो? उन लोगों को पता नहीं है कि बीजेपी कार्यकर्ता की नियति आराम करना मौज करना नहीं है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। संजीव झा नाम के यूजर ने लिखा कि सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के दम पर ही आगे बढ़ती हैं, इसमें नया क्या है? @kushagra1982 यूजर ने लिखा कि क्या कह रहे हैं आप? जनता रोज अखबार और टीवी देख रही है, जनता सब सच जानती है। आशुतोष वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि वित्त वर्ष 2014 से 7 दिसंबर 2022, के बीच मोदी सरकार ने विज्ञापन पर 6491 करोड़ रुपए खर्च किए।
जेपी गौतम नाम के यूजर ने लिखा कि बहते हुए दरिया में बुलबुले को भी घमंड हो जाता है लेकिन समय नहीं लगता डूब जाता है। याद रखना घमंड ज़्यादा समय के लिए नहीं ठहरता विनाश का कारण होता है। प्रमोद तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि वो तो देश की जनता को पता है कि कैसे वाशिंग मशीन में धुले समूह से मिलकर बनी है। एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी अच्छा मजाक कर लेते हैं, ये तो आज पता चला है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि शायद इसीलिए बीजेपी के कार्यकर्ता कुछ भी कर देते हैं, पार्टी तो है ही बचाने के लिए।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि परिवार के कब्जे वाली पार्टियों के बीच बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो युवाओं को खुला मैदान देती है। आज माताओं, बहनों का आशीर्वाद जिसके साथ है उस पार्टी का नाम है बीजेपी! पीएम मोदी ने कहा कि 984 के दंगों के बाद हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत मिला। 84 में हम खत्म हो गए थे, लेकिन हम हताश नहीं हुए, निराश नहीं हुए. 2 लोकसभा सीटों का सफर 2019 में 303 तक चला गया।