गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में भाजपा के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। 27 नवंबर को पीएम मोदी ने सूरत (Narendra Modi, Surat) में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने 27 किमी लंबा रोड शो भी किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आतंकवाद को लेकर हमला किया।
कांग्रेस को लेकर क्या बोले नरेंद्र मोदी?
पीएम मोदी (PM Modi, Surat Road Show) ने कहा कि गुजरात की नई पीढ़ी ने अहमदाबाद और सूरत के सीरियल बम ब्लास्ट नहीं देखे हैं। मैं उन लोगों से सावधान करना चाहता हूं जो आतंकवादियों के शुभचिंतक हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House Encounter) आतंकवाद का कृत्य था, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस पर भी सवाल उठाया था। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार आतंकियों को छुड़ाने में अपनी पूरी ताकत लगा देती थी। कांग्रेस सरकार (Congress Government) आतंकियों को नहीं, मोदी को टारगेट में लगी रही।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @sajidalimarwadi यूजर ने लिखा कि पुलवामा हमले के जिम्मेदार लोगों को आपकी सरकार आज तक पकड़ नहीं पाई है और शायद आप भूल गए हैं कि पिछले 8 सालों से आप देश के प्रधानमंत्री हैं। @Mukeshyadav991 यूजर ने लिखा कि खुद को बचाने के लिए कांग्रेस का ही सहारा लेना पड़ता है आपको, आपने क्या किया उसको बताइए ना। कांग्रेस ने जो किया था उसका परिणाम उसे मिला।
@PrabhulalSola11 यूजर ने लिखा कि अब सत्ता इनकी फिर भी कांग्रेस का नाम? लेकिन ये भी कहो ना कि सबसे ज्यादा आतंकियों को फांसी भी कांग्रेस के राज में ही दी गई है? @abdustaan यूजर ने लिखा कि हां, कांग्रेस ही आतंकी को काबुल छोड़ कर आई थी! @68pradeepgupta यूजर ने लिखा कि जब मोदी पाकिस्तान, आतंकवाद, कब्रिस्तान की बातें करने लगे तो समझ लो कि चुनाव में बीजेपी की स्थिति बहुत खराब है।@SeemaMishra_27 यूजर ने लिखा कि भाजपा सरकार बलात्कारियों को फूल-माला पहनाकर स्वागत करती है और मोदी जी को यह भी बताना चाहिए कि किसके शासन में अजहर को रिहा किया गया।
बता दें कि सूरत में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि गुजरात लंबे समय से आतंकवाद के निशाने पर रहा है। सूरत और अहमदाबाद में हुए विस्फोटों (Surat and Ahmedabad Blast) में गुजरात के लोगों की जान गई। तब केंद्र में कांग्रेस थी और हमने उनसे आतंकवाद को निशाना बनाने को कहा लेकिन उन्होंने इसके बजाय मुझे निशाना बनाया। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि साल 2014 में आपने वोट देकर आतंकवाद का सफाया करवाया, इसके बाद आतंकवाद को लेकर देश में बड़ा अंतर पैदा हुआ है।