लोकसभा में बजट भाषण खत्म के बाद पीएम मोदी (Narendra Modi) लाइव आए और बजट की तारीफ की। पीएम ने कहा, “अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। बजट वंचितों को वरीयता देता है। पीएम मोदी को संबोधन पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj, Congress) ने तंज कसा है।
पीएम मोदी पर उदित राज ने बोला हमला
कांग्रेस नेता उदित राज (Congress, Twitter) ने ट्वीट किया है, “बजट के बाद मोदी जी तुरंत टीवी पर आ गए। कुछ मजबूरी है वरना बजट खुद पढ़ते। दूसरे मंत्री या नेता का फोटो और चेहरा टीवी पर दिखना मंजूर नहीं।” उदित राज के इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@neerajdubey यूजर ने लिखा कि आप 5 साल सांसद रहने के बावजूद स्थापित परंपराओं को नहीं समझ पाए। आपने जनता के 5 साल बर्बाद किए इसलिए आगे भी अवसर नहीं मिलेगा। @Anirudh___Singh यूजर ने लिखा कि बजट हमेशा से ही वित्त मंत्री पेश करते आए/आई हैं। बाकी प्रधानमंत्री जी के टीवी पर आने की बात तो वो उनकी इच्छा, How can you रोक? एक यूजर ने लिखा कि पैसा राहुल गांधी से लेते हैं और दिन भर मोदी जी को देखते रहते हैं।
@randheer_final यूजर ने लिखा कि गरीबों,पिछड़ों और दलितों के लिए अच्छा बजट है। विपक्षी भ्रम न फैला दें, इसलिए टीवी पर आ गए मोदी जी। @marquee58 यूजर ने लिखा कि उससे पहले 2 घंटे से वित्त मंत्री टीवी पर बजट पढ़ रही थीं, उस समय क्या आपके घर में लाइट बंद थी? एक यूजर ने लिखा कि बजट में एक अच्छी बात यह रही कि डिजिटल लाइब्रेरी हर किसी के लिए उपलब्ध है। अब कोई नहीं कह सकता कि हम शिक्षा से वंचित हो गए हैं।
बता दें कि वित्त मंत्री का लोकसभा में भाषण खत्म होने के बाद पीएम (Pm Modi) ने लाइव आकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा। मैं वित्तमंत्री जी और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं।” पीएम ने ये भी कहा कि गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।