सोशल मीडिया पर कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह नदी के किनारे रेत पर बैठकर शंख बजाते दिखाई दे रहे हैं। अधिकतर लोग इस वायरल तस्वीर पर सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर राजा भैया हैं कहां और ऐसे रेत पर बैठकर शंख क्यों बजा रहे हैं?
राजा भैया की तस्वीर हो रही है वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh, Kunda) गंगा सागर की यात्रा पर गए थे। वह गंगा सागर में कुटिया के बाहर रेत पर बैठकर पूजा करते और शंख बजाते हुए दिखाई रहे हैं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं, कई समर्थकों ने भी राजा भैया की तस्वीरों को शेयर किया है। जिसमें वह बोट पर बैठकर नदी में घूमते भी दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि जमीन पर बैठकर इतनी सादगी से पूजा पाठ करने वाले और कोई और हो ही नहीं सकते, ये तो कुंडा के राजा राजा भैया हैं। श्याम नारायण सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ये तो वहीं हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं और इन पर लोगों को डराने का इल्जाम लगता है। रविन्द्र यादव नाम के यूजर ने लिखा कि कहां ये पूजा पाठ में फंस गए हैं, हर कोई पूजा करके सीएम नहीं बन पाता, उसके लिए त्याग करना पड़ता है।
राकेश तिवारी नाम के यूजर ने रघुराज प्रताप सिंह की वायरल तस्वीर पर लिखा कि राजा भैया तो प्रतापगढ़ की शान हैं, इन्हें कौन नहीं पहचानता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, कहां पूजा पाठ कर रहे हैं, ये तो जनसेवक है, जनप्रतिनिधि हैं, इन्हें लोगों को समय देना चाहिए तो ये नदी के किनारे बैठकर पूजा पाठ में समय व्यतीत कर रहे हैं।
बता दें कि रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) मकर संक्रांति पर गंगा सागर की यात्रा पर गए, गंगा सागर में स्नान के बाद राजा भैया ने वहीं पर पूजा की और शंख बजाया था। किसी ने उनकी तस्वीर क्लिक की और उसे वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर राजा भैया की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। कई अकाउंट तो राजा भैया फैन के नाम पर बनाये गए हैं।