गुजरात में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हुई है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा के 156 प्रत्याशी चुनाव जीत गए। बीजेपी की जीत पर उनके नेता और कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें गांधी की वेशभूषा धरे एक शख्स पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर ले रखी है।
तस्वीर वायरल
बीजेपी की जीत पर उनके कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं। जीत के रंग में रंगे कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में बीजेपी का झंडा लिये झूमते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक शख्स गांधी की वेशभूषा में गांधीनगर के बीजेपी दफ्तर पंहुचा, जो हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तस्वीर लिए खड़ा था।
मीडिया से कही यह बात
गांधी की वेशभूषा में गांधीनगर के बीजेपी दफ्तर पहुंचा शख्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने बीजेपी की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि, “गुजरात की यह जीत देशवासियों की जीत है, देश के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी पर बहुत विश्वास है।” इसके साथ बताया कि वह पीएम मोदी से प्रभावित होकर शांति और विश्वास के लिए पूरे देश में भ्रमण करते हैं।
बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के बीजेपी दफ्तर पहुंचे। जहां वह बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। पीएम मोदी के साथ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे है। जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक गुजरात में ये भाजपा की सबसे बड़ी जीत है।
गौरतलब है कि बीजेपी की जबरदस्त जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि,”शुक्रिया गुजरात अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति का आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं।”