उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा के साथ रामपुर और खतौली विधानसभा के उपचुनावों को लेकर राजनीति गर्म है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पूरे कुनबे के साथ चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने रामपुर की एक सभा बीजेपी पर खूब हमला बोला। वहीं सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान (Azam Khan) का भी एक वीडियो इसी मंच से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अखिलेश यादव जिंदाबाद और पुलिस का डंडा जिंदाबाद, जैसे नारे लगा रहे हैं।
आज़म खान ने लगाए ऐसे नारे
सपा नेता आजम खान अपने संबोधन के बाद अखिलेश यादव, चंद्र शेखर आजाद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसी बीच आज़म खान ने भारत और देश के जवानों के लिए भी जिंदाबाद के नारे लगवाए। जिसके बाद वह अचानक से एसपी साहब जिंदाबाद, सीओ साहब जिंदाबाद, पुलिसवालों जिंदाबाद, तुम्हारे डंडे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मंच से उतर गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आज़म खान जब इस तरह के नारे लगाने लगते हैं तो उनके आस- पास खड़े नेता हंसने लगते है।
लोगों ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग मजे लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। @anujyadavv88 के एक यूज़र ने लिखा – खौफ अच्छा लगा। @eknumberbro नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”कुछ लोग समझ नहीं पाए। कह रहे हैं की आजम खान डर गए। @Dharam09869064 नाम के एक यूज़र ने लिखा कि कानून का डर होना ही चाहिए। ब्रिंद्रा नाम के एक यूज़र ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि हद कर दिया।
@Ara0Di0 नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि क्या बोले जब कानून सब कुछ अपने हाथ में लिया है, यहां तक चुनाव आयोग खुद बन गये है। @SantoshKrRajpo1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से चुटकी लेते हुए लिखा गया,”बस मोदी जी, योगी जी जिंदाबाद कहना रह गया है। इंताजर करो, वो भी हो जायेगा। @eiabhinav नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – बड़े बुज़ुर्ग कह गए हैं, पुरानी चोटें ठंड में अक्सर टीस देतीं हैं।
आज़म खां ने जनता से कही यह बात
आजम खां ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने रामपुर को बुलंदियों पर पहुंचाया। विश्वविद्यालय बनाया, गरीबों के बच्चों के लिए शिक्षा का इंतजाम किया लेकिन आज सरकार ने रामपुर को छावनी में तब्दील कर दिया। गलियों में पुलिस घूम रही है और लोगों को डराया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि अदालत ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में आज़म खान को तीन साल कैद की सजा सुनाई है। इसी कारण से उनकी विधायकी चली गई और अब यहां उपचुनाव हो रहा है।