पार्टी में स्पीच देकर फंस गए PayTM के सीईओ, लोग बोले- बेशर्म है, हेकड़ी दिखाता है
विजय ने अपनी स्पीच में कुछ बातें ऐसी कहीं जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

ई-वॉलेट कंपनी PayTM ने नोटबंदी के बाद कारोबार में हुई बढ़ोत्तरी पर जश्न मनाने के लिए नए साल के मौके पर पार्टी की थी। इस दौरान कंपनी के सीईओ विजय शर्मा द्वारा दी गई स्पीच विवादों के घेरे में आ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बहुत से लोगों ने शर्मा की भाषा और उनके लहजे पर सवाल उठाए हैं। कंपनी की सफलता से गदगद शर्मा वीडियो में बताते हैं कि कैसे उनकी टीम काम कर रही है। विजय ने अपनी स्पीच में कुछ बातें ऐसी कहीं जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। शर्मा ने कहा था, ”जो हमारे साथ नहीं है वो रोएंगे। एक साल वो किया जो उन्होंने 10 साल में नहीं किया। 2017 हमारा है। कैसे नहीं होगा।” वीडियो में एक जगह विजय प्रतिद्धंदी कंपनियों के संदर्भ में कहते हैं, ”साला हम टैंक हैं, सबको कुचल देंगे!” एक जगह वह कहते हैं, ”हमने कुछ सोचा, हमने कुछ सोचा, हमने कुछ सोचा और साला दूसरों की पैंट गीली नहीं हुई तो क्या सोचा?”
शर्मा की इस स्पीच का वीडियो सामने आने के बाद प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गईं है। ट्विटर पर गुरुवार को #सड़कछाप_PayTM भी ट्रेंड करने लगा था। कुछ यूजर्स ने शर्मा के भाषण को ‘शर्मनाक और अहंकार से भरा’ बताया है। डॉ जितेंद्र ने लिखा, ”यह और कुछ नहीं, बेशर्म हेकड़ी है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।” सनी ने कहा, ”ये विजश् शर्मा हैं जो समझते हैं कि हर चीज उन्हीं के लिए है लेकिन 2017 उनका नहीं है, वह कीमत चुकाएंगे।” सुधांशु ने कहा, ”#सड़कछाप_PayTM 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से सबसे ज्यादा अगर किसी को फायदा पहुंचा है तो वह ई-वॉलेट कंपनी PayTM है।”
देखें कुछ यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
This is nothing but shameless arrogance and should apologise #DeMonetisation done for @Paytm https://t.co/IKsVPLVrsW
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) January 19, 2017
Paytm CEO @vijayshekhar at 2017 Annual Paytm Party, High on Energy!!Revolution 2017
He is Vijay Shekhar Sharma who thinks everything is for granted for him !
But 2017 is not HIS ..now he'll PAY#सड़कछाप_PayTM pic.twitter.com/aF2UbOnobG— Sunny Samuel Mittra (@sunnymittra) January 19, 2017
Paytm CEO a Vijay Shekhar Sharma’s “rousing speech” to a cheering audience of Paytm employees at the annual company party #सड़कछाप_PayTM pic.twitter.com/VxHLGpyTOa
— seema (@seemaadhikari) January 19, 2017
सौरभ ने कहा, ”अब सभी ऑफिस पार्टियों में फोन लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी। नहीं हो अगले दिन गड़बड़ हो जाएगा।” नागेंद्र ने लिखा, ”जब बिना मेहनत के कोई चीज़ – झोली में आ गिरे तो लोग ऐसे ही react करते है जैसे #सड़कछाप_PayTM के सीईओ ने किया।”
हालांकि कुछ यूजर्स ने इस हैशटैग पर संदेह जताया। श्रद्धा ने लिखा कि ‘मुझे खुशी है कि लोग समझ रहे हैं कि यह एक पेड ट्रेंड है। शायद Freecharge की तरफ से क्योंकि अब बहुत से लोग ‘Switch to Freecharge’ हैशटैग चलाएंगे।”
Also ReadHindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।