बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कई तरह के कयास लगाने लगे। इस बीच एक रिपोर्टर ने राघव चड्ढा से सवाल किया कि क्या परिणीति चोपड़ा से शादी करने जा रहे हैं? इस सवाल पर राघव चड्ढा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।
राघव चड्ढा के परिणीति चोपड़ा को लेकर पूछा गया ऐसा सवाल
ANI समाचार एजेंसी के एक रिपोर्टर ने राघव चड्ढा से सवाल किया कि आपको एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ में देखा गया है। उनके साथ आपकी शादी की खबरें भी आ रही हैं? क्या आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं? राघव चड्ढा इस सवाल के जवाब पर पहले तो कुछ नहीं बोलते हैं और केवल मुस्कुराते हुए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाते हैं।
राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा से शादी करने के सवाल पर दिया ऐसा जवाब
राघव चड्ढा से बार-बार रिपोर्टर परिणीति चोपड़ा को लेकर सवाल करने लगा तो उन्होंने कहा कि मैंने आपसे कहा है कि आप राजनीति पर सवाल कीजिए, परिणीति पर नहीं। इसके बाद वह आगे बढ़ते हुए फिर कहते हैं कि जब शादी करेंगे तो इसकी जानकारी सबको ही देंगे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग राघव चड्ढा की मुस्कुराहट पर चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।
मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर दिखे थे परिणीति और राघव चड्ढा
आप सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा गुरुवार को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में लंच करने गए थे और उसी दिन दोनों ने बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर भी किया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिस पर लोग सवाल करने लगे कि इन दोनों लोगों के बीच में कुछ चल रहा है तो वहीं कुछ लोगों ने यह भी सवाल करना शुरू कर दिया कि कहीं परिणीति चोपड़ा का विचार राजनीति में आने का तो नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों की मुलाकात के विषय में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। परिणीति चोपड़ा की तरफ से भी इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की गई। गौरतलब है कि डिनर पर गए परिणीति और राघव चड्ढा एक ही तरह के कपड़ों में नजर आए थे। इसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।