Video: परेश रावल ने साधा अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- बंटी और बबली से सावधान रहिए
अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को आजादपुर में एक रैली करके नोटबंदी के मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

नोट बंदी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। संसद में हंगामा मचा है। अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने सरकार को तीन दिन में फैसला वापस लेने का फरमान सुनाया है तो वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली रोलबैक की किसी भी संभावना से साफ इंकार कर दिया। सरकार के नोटबंदी के फैसले को बॉलीवुड से काफी समर्थन मिला है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। सोशल साइट ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करके परेश रावल ने बंटी और बबली से सावधान रहने को कहा है। माना जा रहा है उनका इशारा अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की तरफ है।
अपने वीडियों में वो बोल रहे हैं कि, ” मोदीजी के नोट बंदी के कदम उठाने के बाद कुछ पॉलिटिकल पार्टियां कुछ ज्यादा ही परेशान हो गई। वो परेशान जनता की परेशानी की वजह से नहीं है। वो परेशान इसलिए हैं कि उनका करोड़ो का धन रातों रात कचरा हो गया, रद्दी बन गया। और परेशान इस वजह से भी कि जनता परेशान होने के बावजूद मोदी जी के साथ है। मोदी जी के इस कदम को समझ रही है सराह रही है। इसलिए कुछ बंटी और बबलियां लोगों को भड़काते हैं। ऐसे बंटी और बबली सावधान रहिए। और अपने देश को मजबूत बनाइए। जय हिंद।
My message to the people of our country #DeMonetisation #IAmWithModi @narendramodi @PMOIndia @BJP4India #oppositionXposed pic.twitter.com/ghuNRMbdI5
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 19, 2016
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (17 नवंबर) को आजादपुर में एक रैली करके नोटबंदी के मामले मोदी सरकार पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा कि देशभक्ति की आड़ में घोटाले हो रहे हैं। लेकिन ये घोटाले होने नहीं देंगे, देश के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार हैं। मोदी सरकार यह आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला कर रही है। 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करके 2000 रुपए लॉन्च करके कैसे भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने विजय माल्या को रात में हवाई जहाज में बैठाकर लंदन भेज दिया। माल्या ने बैंकों के करोड़ो रुपए खा लिए हैं। सरकार ने भी उनके अरबों रुपए का लोन माफ कर दिया है। लेकिन यहां पर लोग लाइनों में खड़े हैं। लोगों के पास खाने को भी नहीं है। लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही हैं।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।