चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: विदेश में जश्न मनाते मुसलमानों का वीडियो भारत का बता शेयर कर रहे लोग
जैसे ही पाकिस्तान की टीम भारत का आखिरी विकेट लेकर ट्रॉफी अपने नाम करती है वैसे ही वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग खुशी से झूमने लगते हैं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है। इसमें किसी इमारते में मुस्लिम समुदाय के लोग चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है एक स्क्रीन पर मैच चल रहा है। जैसे ही पाकिस्तान की टीम भारत का आखिरी विकेट लेकर ट्रॉफी अपने नाम करती है, वैसे ही वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग खुशी से झूमने लगते हैं। बच्चे खुशी से नाचने लगते हैं। सिर्फ बच्चे ही नहीं वहां मौजूद युवा और बुजुर्ग भी जीत का जश्न मना रहे हैं। अब ये वीडियो फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा है। भारत मेें कई लोग इसे मुंबई के मीरा रोड स्थित एक मस्जिद का वीडियो बता रहे हैं। हालांकि गौर से देखने पर यह वीडियो भारत का नहीं लगता है। इस बात की पूरी संभावना है कि वीडियो पाकिस्तान का है। स्क्रीन पर टीवी चैनल के लोगो का रंग (नारंगी) देख कर अंदाज लगाया जा सकता है कि वीडियो पाकिस्तान का है। कई लोग गलत तरीके से इसे भारत का और जश्न मनाने वालों को भारतीय मुसलमान बता रहे हैं।
यह वीडियो Modi Followers नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया तो कुछ ही घंटे में इसे हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक-शेयर मिले। इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए गए। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की जीत पर भारत में खुश होने वालों को वहीं चले जाना चाहिए, तो कई यूजर्स ने कमेंट किया कि वीडियो पाकिस्तान का है।
चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर में कुछ जगहों पर पटाखे जरूर फोड़े गए थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App