पाकिस्तान चैनल पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उगला जा रहा है जहर, फैलाया जा रहा है झूठ
पाकिस्तान चैनल और अखबार में योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के खिलाफ के कई तरह की बातें कही गईं हैं।

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने की खबर भारत समेत पाकिस्तान में भी सुर्खियां बटौर रही है। पाकिस्तान चैनल और अखबार में योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के खिलाफ के कई तरह की बातें कही गईं हैं। एक चैनल शो के दौरान एक वक्ता कह रहे हैं कि उनके अनुसार ने पीएम मोदी ने नारा दिया है कि तुम 65 प्रतिशत हिंदू हो और बाकि जो मुसलमान है वो कचरा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हिंदूइस्म और धर्मनिरपेक्षता दोनों अलग चीजें हैं इनमें से कोई एक अब रहेगा। इसके बाद शो में योगी आदित्यनाथ को लेकर कही गई कई आपत्तिजनक बातें। साथ ही हिंदुओं को लेकर भी कई तरह की बातें की गई। शो में नवाज शरीफ के सेक्यूलर मॉडल की भी खूब आलोचना की गई। जो बातें उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बारे में बताई गई उससे पता चलता हैं उन्हें बेहद कम जानाकीर है। इसलिए कई तरह झूठी बातें कही गई।