Tamilrockers Leaks Pagalpanti Full movie online to Download: अनीस बाजमी की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म पागलपंती ऑन लाइन लीक हो गई है। फिल्म को तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है। फिल्म को रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही पाइरेसी का शिकार होना पड़ गया है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इसके बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। फिल्म के लीक होने से मेकर्स की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी। बता दें कि फिल्म 22 नवंबर को ही रिलीज हुई थी।
पागलपंती में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज, उर्वशी रौतेला, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला जैसे सितारे हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों की भी खुछ खास प्रतिक्रियाएं सामने नहीं आ रही हैं। ऐसे में फिल्म का लीक होना कोढ़ में खाज का काम कर सकता है।
जैसा कि तमिलरॉकर्स के नाम से प्रतीत होता है कि ये साइट पहले सिर्फ तमिल फिल्मों को ही लीक करती थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसने करीब-करीब सारी फिल्मों को ऑनलाइन लीक किया है। साउथ की फिल्मों से लेकर हॉलीवुड और बॉलीवुड तक की फिल्में तमिलरॉकर्स की शिकार हो चुकी हैं।
ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ फिल्म मेकर्स की एक टीम ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने भी पाइरेसी रोकने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिये थे। पाइरेसी करने वालों के खिलाफ सजा का भी ऐलान हुआ था। हालांकि तमिलरॉकर्स पर किसी तरह का असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
तमिलरॉकर्स अपने बचाव के लिए बहुत तेजी से अपना डोमेन एड्रेस चेंज करता रहता है। इसने तमाम प्रॉक्सी साइट्स भी बना रखी है। इसी कारण ये एंटी पाइरेसी सेल के शिकंजे से बचा हुआ है।
तमिलरॉकर्स ने हाल ही में आयुष्मान खुराना की बाला को भी ऑनलाइन लीक कर दिया था। हालंकि बाला पाइरेसी के बावजूद भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही है।