सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। वहीं, लोग उनके काम भी खूब तारीफ करते हैं। अपने मंत्रालय के विषय में चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्री एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में पहुंचें थे। जहां उन्होंने कई तरह के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह हर महीने तिरुपति से बाल मांगकर क्या करते हैं। जिसका उन्होंने जवाब दिया। उनके जवाब का वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोग तरह – तरह के रिएक्शन देने लगे।
एंकर ने पूछे ऐसे सवाल
आजतक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘एजेंडा आजतक’ में पहुंचें नितिन गडकरी से एंकर ने पूछा,”आप एक मात्र मंत्री हैं, जो यूट्यूब से भी कमाई करते हैं। अब आप बाल मांगकर भी पैसे कमा रहे हैं?” इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बालों से एमिनो एसिड बनाया जाता है, यह मेरा प्रयोग नहीं है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अभी यूरिया जो किसान खेत में डालते हैं, उसमें उनका 75% नुकसान होता है और हम जिस तरह से खेतों में छिड़काव करते हैं, उसे से 75 % फायदा होता है। गडकरी ने बताया कि इस बार उनके खेतों में 80 टन गन्ना हुआ है और उनकी पत्नी ही खेती देखती हैं। उन्होंने बताया कि बाल को अमीनो एसिड बनाते हैं और फिर उसका ड्रोन से खेतों में छिड़काव करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने ऑर्गेनिक खेती पर जोर डालते हुए कहा कि अगर हम ऐसा करने लगेंगे तो हमें बाहर से खाद लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यही आत्मनिर्भर भारत की कल्पना है। जब इस बिजनेस में फायदे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कोई बिजनेसमैन नहीं हूं। मैं केवल एग्रीकल्चर में काम करता हूं। नितिन गडकरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों के कमेंट्स
अजय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर बीजेपी नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बना देती है तो देश दुगनी तरक्की से आगे बढ़ेगा। नमन कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, “अब यही रह गया है कि बाल की खाल निकाली जाए, केंद्रीय मंत्री से महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल किया जाना चाहिए।” साहिल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – आप लोग किसानों की थोड़ी मदद कीजिए और उनको एक ड्रोन फ्री में दे दीजिए।