वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कुछ चीज़ों को सस्ता किया है वहीं कुछ सामान महंगे भी हुए हैं। इस बजट में सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (NCCD) को 16 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। तरह-तरह के मीम्स देखकर लोग कई तरह के कमेंट भी किये जा रहे हैं।
निर्मला सीतारमण ने बढ़ाया सिगरेट के दाम
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीयदी बढ़ाया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि सिगरेट महंगी हो जाएगी। वहीं बजट में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। बजट में मोबाइल फोन्स के कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाने का एलान किया है। सोशल मीडिया पर सिगरेट के दाम बढ़ाये जाने के बाद से यूज़र्स खूब मजे लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।
यहां देखें मीम्स
@EvilRashford नाम के एक यूजर ने लिखा,”पता नहीं गड़बड़ मामले में मैं ही क्यों आगे खड़ा हो जाता हूं।” @pallavi0305 नाम की एक यूजर ने फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की सिगरेट पीते हुए के तस्वीर शेयर कर लिखा- #Budget2023 के बाद सारे #cigarettes पीने वालों की फीलिंग… ये तो होना ही था। @peterjohnjose71 नाम की एक यूजर ने एक मीम के जरिये कमेंट किया- अब तो कुछ दिनों में सिगरेट सोनार की दुकान पर बिकने लगेगी।
@faizanakhtarkha नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा,”धूम्रपान महंगा होगा क्योंकि निर्मला सीतारमण ने 16% बढ़ोतरी की घोषणा की। किसान, जवान और पहलवान के बाद अब धूम्रपान करने वाले मोदी जी को 2024 में हराएंगे। अब ये लोग कहेंगे कि महंगाई के खिलाफ सब कोई एक एकजुट हो जाएं।
@jogals नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि अब सिगरेट वाले तो बीड़ी पर शिफ्ट हो जायेंगे। सूरज नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”अब कितने अच्छे दिन चाहिए भाइयों?”
@shalendra111 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि बजट में सिगरेट की कीमतें बढ़ी, हॉस्टल में रहने वाले लड़कों को घर फ़ोन लगाकर बताना पड़ेगा कि कॉलेज की फीस बढ़ गयी है।
@MADHU70358616 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- अब सिगरेट पीने वालो के लिए बुरी खबर, बजट 2023 में हो गयी महंगी। @iconic232001 नाम की एक यूजर ने शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर’ का सीन शेयर कर मजे लिए। @AamirWa83164625 नाम के एक यूजर ने लिखा- सिगरेट पीने वाले तो इस खबर पर कहेगे कि थोड़ा सा सेह लेंगे यार।