उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाद दिल्ली में चले बुलडोजर पर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। नेताओं के बयान, टीवी चैनलों पर चल रहे डिबेट में ये मुद्दा आज भी जीवंत बना हुआ है। बुलडोजर चलने पर मजहब का एंगल निकालकर बयानबाजी करने पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई ने साबित पात्रा से कहा कि ‘जो आपने जनता का हाल किया है ना, सड़क पर निकल भी मत जाना, कूट देगी!’
दरअसल न्यूज18 इंडिया पर “बुलडोजर का एक्शन, मजहबी कनेक्शन” विषय पर चर्चा हो रही थी। इस डिबेट में शोएब जमई, संबित पात्रा, मुकेश शर्मा, ऋतुराज शामिल हुए थे। डिबेट पर में जब संबित पात्रा अपनी बात रख रहे थे तभी शोएब जमई ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि ‘अगर मंच पर एक राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ इस तरह की बदतमीजी हो रही है तो सड़कों पर हमारे साथ क्या हाल होता होगा!’
इसी बीच दोनों के बीच बहस चल ही रही थी कि शोएब जमई ने फिर कहा कि ‘जो हाल आपने जनता का कर दिया है ना, सड़क पर निकल भी मत जाना वरना जनता कूट देगी।’ संबित पात्रा ने इस बात को पकड़ लिया और कहा कि ‘किसी की इतनी हिम्मत नहीं है मुझे और हिन्दुओं को कूटने की।’ बजरंगी बली का नारा लगाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि ‘कूट के दिखाओ, आतंकवादी कहीं के!’
हालांकि लगाकर शोएब जमई कह रहे थे कि ‘कहीं आप गोडसे वाला पिस्टल तो लेकर नहीं आए हैं ना? बीजेपी वालों ने जिस तरह देश को बर्बाद किया है, जनता कूट रही है। यूपी में भी जनता ने कूटा है।’ इसके बाद संबित पात्रा ने कहा कि उन्हें डिबेट से बाहर निकालिए। वहीं कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि ‘अगर संबित पात्रा के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है तो मैं इसकी निंदा करता हूं!’ संबित पात्रा ने कहा कि ‘जिस व्यक्ति को आप डॉक्टर और मुस्लिम स्कॉलर कहकर परिचय करवाते हैं वो व्यक्ति इतने लोगों के बीच में लाइव टीवी पर कहता है कि सड़क पर कूटेंगे तो सोचिए ये बाहर क्या करते होंगे। ये इनकी मानशिकता है।’
वहीं आप नेता ऋतुराज ने कहा कि ‘बीजेपी वाले कहते हैं कि बुलडोजर चलाएंगे। 15 आल से एमसीडी में बीजेपी है। इनकी सरकार और पार्षदों ने पैसे लेकर अवैध निर्माण करवाए हैं। ये गुंडे, मवाली, अपराधियों की पार्टी है। 3400 दंगे इन्होने करवाए हैं और दिल्ली में भी दो दंगे करवाए हैं। कानून व्यवस्था इनकी जिम्मेदारी है तो क्या पाकिस्तान की सरकार दिल्ली आकर दंगे रोकेगी।’