कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पहुंच गई। ऐसे में राहुल गांधी लगातार लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने इंदौर (Indore) में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) को ‘कमल’ कहा। जिसपर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने चुटकी ली। वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हुआ तो लोग भी मजा लेने लगे।
राहुल गांधी ने कही यह बात
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में राहुल गांधी भाषण दे रहे हैं। इस बीच माइक ख़राब हो गया, जिसके बाद राहुल गांधी ने कमलनाथ को कमल कहकर संबोधित किया। इसी को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स के साथ बीजेपी नेता ने भी कटाक्ष किया है।
नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान पर कसते हुए कहा कि राहुल जी ने ये गलती अनजाने में नहीं की है। इसके साथ उन्होंने ने कहा कि इसमें राहुल की कोई गलती नहीं है। इनकी सरकार के समय 2 जी और 3 जी घोटाले हुए थे, उस समय घोटाले की आग में झुलसने की वजह से यह ‘जी’लगाना भूल ही गए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा,”वैसे भी उम्र से बड़े व्यक्ति के नाम के साथ “जी” लगाना भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है लेकिन राहुल बाबा तो इटली की संस्कृति के उपासक हैं।”
लोगों ने यूं ली चुटकी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कई तरह के कमेंट करते हुए चुटकी लेने लगे। कुछ लोगों ने राहुल पर कटाक्ष किया तो वहीं कुछ यूज़र्स ने नरोत्तम मिश्रा पर भी तंज कसा। सूरज नाम के एक यूज़र ने लिखा – क्या गजब का जवाब दिया है। बीजेपी के सामने कांग्रेस टिक ही है पायेगी क्योकि बीजेपी के पास ऐसे नेताओं की फ़ौज है। कौशलेंद्र नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,”वाह, जवाब सुनकर तो कांग्रेसी भी मुस्करा दिए होंगे।” अनीता सिंह नाम की एक यूज़र लिखतीं हैं कि ऐसे कौन जवाब देता है भाई, मजा ही आ गया। कांग्रेस का अपना इतिहास याद आ गया होगा।
अरविन्द नाम के एक यूज़र ने लिखा कि ये जवाब सुनकर तो मेरा दिन बन गया है। अनुराग सिंह नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,”राहुल गांधी ने ये जवाब सुना या नहीं? एक बार कोई उन्हें भी भेज दो।” अमृत सिंह नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि जो लोग सरकार में रह कर काम नहीं कर पाते, वो इसी तरह की कमियां निकालते रहते हैं।