देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार के कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीजेपी के पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़कर दीप प्रज्जवलित कर रहे हैं। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी और मुरली मनोहर जोशी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के मंच पर रखे दीप के एक तरफ पीएम मोदी और दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह दिखाई देते हैं, वहीं मुरली मनोहर बीच में खड़े रहते हैं। जिसके बाद मंत्र की ध्वनि गूंजने लगती हैं लेकिन पीएम हाथ बांधे खड़े ही रहते हैं और मुरली मनोहर जोशी को दीप प्रज्जल्वित करने के लिए कहते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी चाहते थे कि मुरली मनोहर जोशी दीप प्रज्जल्वित करें लेकिन जोशी चाहते थे कि पीएम मोदी दीप जलाएं। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कराने लगते हैं और मुरली मनोहर जोशी पीएम मोदी का हाथ पकड़कर दीप प्रज्जल्वित करने लगते हैं। वहां मौजूद लोग इस दृश्य को देखते रहे। इस बात पर पास में खड़े अमित शाह भी मुस्कराते नजर आये।
संबित पात्रा ने कही यह बात
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि भाजपा के संस्कार। अब इस वीडियो को कई बीजेपी नेताओं ने शेयर करते हुए पीएम मोदी और मनोहर जोशी की तारीफ की है। वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने बीजेपी की तारीफ की है तो कुछ यूज़र्स ने कटाक्ष करते हुए कमेंट कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कही यह बातें
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,’2018 में जब हम कार्यालय का लोकार्पण करने आए थे, तब हमने कहा कि इस कार्यालय की आत्मा हमारे कार्यकर्ता हैं। हम पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों का सिर झुकाकर नमन करते हैं। यह यात्रा संकल्प और शिखर की यात्रा है।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ ने दिल्ली के अजमेरी गेट के पास एक छोटे से ऑफिस से अपनी यात्रा शुरू की थी।