भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा है कि राजनीति में ईमानदारी और स्वच्छता की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजनीति में वह उन लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते हैं। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर पूरनपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
राजनीति में आने पर क्या बोले वरुण गांधी?
अपने संबोधन में वरुण गांधी ने कहा कि जो लोग अधिकारी के सामने अपनी बात नहीं रख सकते, उनके सम्मान के लिए राजनीति में आया हूं। जब मैंने संसद भवन गया तो वहां एक से बढ़कर एक गाड़ियां लगी हुई। मैंने सभी सांसदों को पत्र लिखा और सैलरी त्याग करने के लिए कहा, जिससे लोगों में यह सन्देश जाए कि हम पैसे के लिए राजनीति में नहीं आये बल्कि हम राजनीति में संकल्पित होकर आये हैं।
“सांसद, विधायक 20-30 प्रतिशत खाते हैं कमीशन”
वरुण गांधी ने कहा कि मैंने 14 साल से कोई सैलरी नहीं ली और ना ही सरकार घर में रहता हूं। मैंने राजनीति से कोई फायदा नहीं लिया। बाकी सांसद, विधायक 20-30 प्रतिशत कमीशन खाते हैं, ये बात दुनिया जानती है। जिनके पास खाने की रोटी नहीं थी और आज वो फोर्च्युनर से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं इस गाड़ी में आया हूं, चार साल बाद भी इसी गाड़ी में आऊंगा। मुझे भौकाल नहीं बनाना है। आपके लिए और आपके बच्चों के लिए ऐसा हिन्दुस्तान बनाना है, जिसमें आपका झन्डा ऊँचा रहे।
सोशल मीडिया पर वरुण गांधी के बयान का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। @itspravin99 यूजर ने लिखा कि सांसद श्री वरुण गांधी जी ने इस वीडियो संदेश में तमाम कमी शनखोरों, नेताओं, सांसदों, विधायकों, दलालों का अपमान किया है। ये अपमान देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी । देशहित के लिए वरदान साबित हो रहे ‘निजीकरण’ को भी गलत बताया है।इस बात पर तो मुकदमा दर्ज होना चाहिए।@Shahzadkhanjou यूजर ने लिखा कि इसमें गलत क्या है?वरूण गांधी जी बिल्कुल सच बोल रहे हैं। लेकिन डर है कि भाजपा कहीं वरूण गांधी जी की भी सदस्यता न खत्म कर दे?
@BarotRohitbhai यूजर ने लिखा कि 14 साल से तनख्वाह नहीं ली ये सराहनीय है, बाकी सांसदों के कमीशन खाने की बात कहने पर भी प्रसंशा मगर बिना नाम लिए सिर्फ सामान्य आक्षेप लगाने का तो कोई मतलब ही नहीं है। अश्विनी यादव नाम के यूजर ने लिखा कि वरुण गांधी जी अब एक नए अवतार में ही दिख रहे हैं, उन्होंने अपने किये गए सभी त्याग को अब जनता के आगे रखना भी शुरू किया है। एक यूजर ने लिखा कि हमारे यहां तो किराये की खोली मे रहने वाले धर्म के नाम से चुनाव जीतने के बाद करोड़ों के महलों में रहने लगे हैं।