विपक्ष के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर तमाम नेता सरकार पर हमला कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया और फिर ED ने, इस मामले में कई विपक्षी नेताओं ने एकजुट होकर इसका विरोध किया। यह मामला शांत होता कि सीबीआई और ईडी ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर चुकी है। केंद्रीय एजंसियों का दुरूपयोग का आरोप लगाकर आप सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है।
क्या बोले आप सांसद?
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि वैसे मेरा एक सुझाव था। अगर विपक्ष के सारे नेताओं का “एनकाउण्टर” करवा दिया जाय। तो कम से कम मोदी जी सुकून से 8 घंटे सो पायेंगे। न विपक्ष रहेगा न लोकतंत्र। बचेगी तो सिर्फ़ तानाशाही। सोशल मीडिया पर संजय सिंह के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी टिप्पणी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि गलती से भी मोदी जी ने सुझाव मान लिया न तो लेने के देने पड़ जाएंगे सर। @sachinjainbjp यूजर ने लिखा कि क्या आवश्यकता है कि जब वे भ्रष्टाचार कर के स्वयं राजनीतिक आत्महत्या कर रहे है? मोदीजी सिर्फ देश को विकसित बनाने में लगे रहे। @ashutoshjhaji यूजर ने लिखा कि मोदी जी आराम से 8 घंटे सो रहे हैं। नींद चोरों की उड़ी हुई है। आपने तो कोई चोरी नहीं की है न? कोई नहीं ED लगन से अपना काम कर रही है।
@PreetyAgarwaal यूजर ने लिखा कि मेरा भी एक सुझाव है। अगर विपक्ष के नेतागण भ्रष्टाचार, देशविरोध एवं नौटंकी की जगह देश निर्माण में सहयोग करने लगें तो मोदी जी जरूर सुकून से सोने लगेंगे। न भ्रष्टाचार और देशविरोध रहेगा, न मोदी जी को कोई टेंशन। एक यूजर ने लिखा कि संजय जी, बड़े टेंशन में लग रहे हैं। थोड़ा सा ख्याल रखिये स्वास्थ्य का! एक अन्य यूजर ने लिखा कि फिलहाल भारत में गोली मारकर सजा देने का कानून नहीं बना है। अगर बन गया तो किसी को घोटाला करने की हिम्मत ही नहीं होगी और राजनीति के साथ साथ सिस्टम स्वच्छ हो जाएगा।
वहीं भाजपा की तरफ प्रेस कांफ्रेंस कर प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जिन पर करप्शन को लेकर कार्रवाई हो रही है, वो सब कभी विक्टिम कार्ड, तो कभी इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। लेकिन अपने भ्रष्टाचार का जवाब नहीं दे रहे हैं। बारी-बारी से सब जा रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भारी बेईमान है, उनको कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनको ED की कस्टडी में पूछताछ के लिए भेजा है।