गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के बीच मोरबी में हुए ब्रिज हादसे (Morbi Bridge Incident) पर खूब राजनीति हो रही है। घटना के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने के लिए जाने वाले थे, तब रंगाई-पुताई के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस पर गुजरात सरकार (Gujarat Government) की खूब किरकिरी हुई थी। सवाल उठ रहा था कि आखिर किसके आदेश पर पीएम मोदी के पहुंचने से पहले अस्तपाल की रंगाई पुताई की जा रही थी? इस पर जब गुजरात के गृह मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया है।
ब्रिज हादसे पर क्या बोले हर्ष संघवी?
पंचायत आज तक में पहुंचे गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी (Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi) से जब मोरबी अस्पताल (Morbi Hospital) में हुई रंगाई पुताई पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जब किसी दौरे पर जाते हैं तो कुछ प्रोटोकॉल फॉलो किये जाते हैं। जैसे ही इस बात की जानकारी आई कि कोई डिपार्टमेंट इस तरह के कार्य करवा रहा है तो कुछ ही समय में वह काम बंद कर दिया गया। इस बात को गलत तरीके से पेश किया गया।
हमें भी तकलीफ हुई, विभाग की भूल थी- हर्ष संघवी
हर्ष संघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और प्रधानमंत्री की तरफ से इस बात की सूचना दीगई थी कि ऐसा कोई कार्य ना हो जिससे लोगों को तकलीफ हो लेकिन कहीं ना कहीं वहां के डिपार्टमेंट से भूल हुई थी। यह एक बहुत सेंसटिव विषय है। इससे हमारे मन में भी तकलीफ हुई है। भूल जरूर हुई है लेकिन सरकार की मंशा ऐसी नहीं थी।
@sasidash1 यूजर ने लिखा कि मोरबी की घटना के कारण नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए था लेकिन वह शख्स आने वाले चुनाव में बीजेपी की तरफ सीएम चेहरा बन गया है। @8890306660 यूजर ने लिखा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ क्यों? किसका संरक्षण है?
@RajeshP62041234 यूजर ने लिखा कि वाह मोदी जी वाह! अगर आप ना होते तो फिर गुजरात के लोगों का क्या होता? अगर कांग्रेस की सरकार होती तो सब कैसे जीते? @SunilBodhak1 यूजर ने लिखा कि अभी तक कितने अधिकारियों को अरेस्ट किया गया? किसी को भी नहीं, जिन को पकड़ा वो गार्ड, टिकट घर का आदमी, सफाई कर्मचारी हैं, इस पर तो कुछ बोला ही नहीं मंत्री जी ने।