अपने फोन से परेशान हैं भारत के स्टार क्रिकेटर्स, वीडियो शेयर कर बताई दिक्कत
हार्दिक पांड्या जब गेम खेलते हैं तो उनका फोन हैंग हो जाता है।

भारतीय क्रिकेटर्स अपने फोन से परेशान हैं। सिर्फ पुरुष क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि महिला क्रिकेटरों को भी मोबाइल की जल्द खत्म हो जाने वाली बैटरी, छोटी स्क्रीन, कम परफॉर्मेंस से चिढ़ मचती है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने ट्विटर पर #MillennialProblems से एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने बताया कि फोन की बैटरी खत्म हो जाने पर उन्हें कैसा लगता है। ऐसा ही वीडियो हरमनप्रीत कौर और पुरुष टीम के सदस्य हार्दिक पांड्या ने भी अपलोड किया है। क्रिकेटर्स के अलावा बॉलीवुड से अरमान मलिक, भूमि पेडनेकर और बानी जे ने भी इसी हैशटैग से मोबाइल परेशानियां बताई हैं। मिताली अपने वीडियो में कहती हैं, ”मैं अपने हर मैच का वीडियो बार-बार देखती रहती हूं ताकि सुधार कर सकूं। जब मैं 6-7 ओवर देख लेती हूं तो मेरा फोन साथ छोड़ देता है, स्विच हो जाता है। इससे कोफ्त होती है। इतनी तकनीक होने का क्या फायदा है अगर बैटरी के चलते हम इस्तेमाल ही न कर पाएं।” हरमनप्रीत ने अपने वीडियो में कहा है, ”इतने बड़े मैच के बाद हाईलाइट्स छोटे फोन स्क्रीन्स पर देखने पड़ते हैं। वॉट अ वेस्ट यार। पता हीं नहीं चलता किसने मारा छक्का, किसने मारा चौका।” हरमनप्रीत ने ई-शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से पूछा है कि क्या इसका जुगाड़ उनके पास है। पांड्या ने अपने वीडियो में फोन की परफॉर्मेंस पर बात की है। वो कहते हैं, ”मैं गेम सिर्फ फील्ड पर ही नहीं, फोन पर भी खेल लेता हूं। मगर बहुत फ्रस्ट्रेशन होता है। इतना छोटा स्क्रीन साइज, कोई भी नया मूव ट्राइ करूं तो फोन हाथ से फिसल जाता है।”
I wish my phone battery could last at least one innings. #MillennialProblems pic.twitter.com/70HHOcaYU4
— Mithali Raj (@M_Raj03) July 30, 2017
When you want to feel good about yourself but your phone makes you feel small. #MillennialProblems @Flipkart do you have anything in mind? pic.twitter.com/X0i2MbJZfK
— Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) July 31, 2017
When you try playing games on your phone but your phone plays games on you. #MillennialProblems pic.twitter.com/jz1E7absoa
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 31, 2017
अरमान मलिक ने अपने वीडियो में कहा है, ”पापा का प्यार भी न, पहले सबको चुप कराते हैं, फिर फैन ऑफ करके सबको एक सर्किल में बिठा देते हैं। फिर मेरा ही फोन लेकर मेरा ही गाना बजाते हैं। काश एक अच्छे स्पीकर वाला फोन होता तो उन्हें प्यार जताने में इतनी दिक्कत न होती। भूमि कहती है, ”लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि तुमने इतनी जल्दी वजन कैसे घटाया, मैं कहती हूं कि ये विल पावर से होता है।” भूमि ने लिखा है कि, ‘काश मेरे फोन की बैटरी में भी विल पावर होती।’
Family toh always loves me & supports me, bas yeh technology should be as supportive as them 🙁 #MillennialProblems pic.twitter.com/gugwcuolJ4
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) July 30, 2017
I wish my phone battery had some will power too. #MillennialProblems @Flipkart … Are you listening? pic.twitter.com/Z0Vahy1RIm
— bhumi pednekar (@psbhumi) July 31, 2017
Me: I am a strong woman.
Headphones: Let me tangle myself and break your spirit.#MillennialProblems @Flipkart I need help. Say Something. pic.twitter.com/DBFhQ4fu2i— Bani J⚡️ (@bani_j) July 31, 2017
दरअसल ये हैशटैग #MillennialProblems फ्लिपकार्ट के प्रमोशन में चल रहा है। हरमनप्रीत के ट्वीट पर कंपनी ने जवाब में कहा है कि 1 अगस्त को दोपहर 2 बजे बड़ी घोषणा होने वाली है और इसमें बड़ी स्क्रीन भी होगी। इनफिनिक्स नाम की मोबाइल कंपनी बाजार में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है, जिसके प्रमोशन के लिए यह तरकीब अपनाई गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।