भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं। ‘जय श्री राम’ की जगह ‘जय सिया राम’ कहने की बात कह रहे हैं और बीजेपी-आरएसएस (BJP- RSS) पर जोरदार हमला कर रहे हैं। भाजपा के नेता भी उन्हें ‘चुनवी हिंदू’ कहकर पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और कांग्रेस के नेता ने राहुल गांधी को ‘पंडित’ कहकर संबोधित किया तो सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी को कहा ‘पंडित’
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat, minister in Chhattisgarh government) ने कहा कि पंडित राहुल गांधी जी (Pandit Rahul Gandhi) शुरू से ही भगवान और पूजा-पाठ को मानने वाले हैं, उनका परिवार भी मानता है। अभी जहां-जहां वो जा रहे हैं तो मंदिर, मठ, शिवालय में भी जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमरजीत भगत का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स के रिएक्शन
@SunilPrasad789 यूजर ने लिखा कि जो राम के अस्तित्व को नाकारते थे वो आज सबसे बड़ा हिंदू होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। ये मोदी जी का कमाल हैं। @SharmaS39842560 यूजर ने लिखा कि पूरे देश में भगवान को मानने वाले और पूजा-पाठ करने वाले एक व्यक्ति हैं और वो हैं प्रधानमंत्री जी! कुछ लोगों की मानें तो उनके अलावा कोई भगवान को मानता ही नहीं है। @ekaurkash यूजर ने लिखा कि सत्यनारायण-पूजा या रुद्राभिषेक का वीडियो वर्ष भर में आने लगेगा, बस एक बार अनुमति मिल जाए। ये चुनाव जो ना कराए।
@Atheist_Krishna यूजर ने लिखा कि पंडित राहुल गांधी जी ने ही एक बार बोला था कि “जो लोग मंदिर जाते हैं वो लड़कियां छेड़ते हैं।” @Sky_the_Akash यूजर ने लिखा कि जब तक दिखावा नहीं किया तो काहे का हिंदू !! मंदिर जाओ तो फोटो मीडिया और सोशल मीडिया वालों को दो फिर जाकर हो पाओगे असली हिंदू। @vivektyagi01 यूजर ने लिखा कि ब्राह्मण राहुल जी ने JNU में ‘ ब्राह्मण भारत छोड़ो’ नारों पर मोदी सरकार से एक्शन लेने की मांग क्यों नहीं की?
बता दें कि राहुल गांधी को पंडित कहे जाने पर जब अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) से सवाल पूछा गया कि “पंडित राहुल गांधी” का क्या मतलब है? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना है कह दिया, अब लोग इसका जो भी अर्थ निकाले और उसके तह तक जाकर पता लगाएं। राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निकले हुए हैं। यह यात्रा इस वक्त राजस्थान में है।