काशी, अयोध्या के बाद अब कान्हा की ब्रज नगरी मथुरा (Mathura) का कायाकल्प करने की दिशा में तेजी से कार्य होने लगा है। मथुरा के श्री बांके बिहारी कॉरिडोर (Shri Banke Bihari Corridor) के पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं को पौराणिक अनुभव मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि अब इस योजना का विरोध भी शुरू हो गया है। बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र के व्यापारियों, महिलाओं ने विरोध किया है। एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो खुद के परिवार के लिए जहर मांग रही है।
हाथ जोड़कर सीएम योगी और पीएम मोदी से क्या बोली महिला
वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि योगी जी, मोदी जी (CM Yogi Adityanath And PM Narendra Modi) आपसे मेरी एक ख़ास दरख्वास्त है, आप वृन्दावन में कॉरिडोर बना रहे हैं लेकिन हमें तो वृदावन निवासी चाहिए, वृजवासी चाहिए। हम 80 गज के घर में 12 परिवार है, ऐसा करिए कि 12 पुड़िया लेकर आना, हम उसे खा लेंगे और हमारी डेडबॉडी के ऊपर से कॉरिडोर बना देना। हमें हमारे घर के ही अन्दर ही रहने देना, बुलडोजर चला देना। अधिकारियों के हाथ से जहर की पुड़िया पहुंचा देना और हमारा अंतिम संस्कार हमारे घर में ही कर देना। महिला यह बातें हाथ जोड़कर कह रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @SAURABH26626166 यूजर ने लिखा कि वृंदावन से होने के नाते बता सकता हूं कि ये लोग अब भी अगले चुनाव में योगी-मोदी को ही वोट देंगे तो इनसे कोई सहानभूति रखने की जरूरत नहीं है, योगी जी आप कॉरिडोर बनाओ और वृंदावन की प्राचीन संस्कृति को भी खत्म कर दो। @Neeraj__Pippal यूजर ने लिखा कि थोड़ा बहुत तो कुछ करती है सरकार मथुरा में, उसमें भी आप विरोध कर रहे हैं। बांके बिहारी के दर्शन करने देश विदेश से लोग आते हैं, अब उन्हें टूटी हुई सड़क तो नहीं दिखा सकते ना।
@ProudIn35134576 यूजर ने लिखा कि नून रोटी खाएंगे मोदी को ही जिताएंगे। मोदी का विरोध करने वाले पाकिस्तान चले जाएं। @SachinY95397507 यूजर ने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी कैसा कैसा दिन दिखलाएंगे लोगों को, बस करिए भगवान के नाम पर लोगों को बेघर करना। @SureshC85120965 यूजर ने लिखा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर ध्यान दे, धार्मिक स्थल का प्राचीन मूल स्वरूप बदलने से जनभावनाएं दुःखी हैं।
बता दें कि मथुरा के बांके बिहारी कॉरिडोर (Shri Banke Bihari Corridor, Mathura) को लेकर मथुरा में विरोध शुरू हो गया है। मंदिर के आसपास के दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर अपना विरोध जताया, साथ ही इस विरोध में महिलायें भी हिस्सा ले रही हैं। प्रदर्शन कर रही एक महिला का कहना है कि जब कुंज गलियां चली गईं तो कौन है रखवाला। इस नगरी का स्वरूप ही बदल जाएगा तो इसकी पहचान ही क्या रहेगी? प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों और दुकानदारों का कहना है कि अभी सिर्फ सांकेतित रूप से दुकानों को बंद किया गया है, अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकाल के लिए बंद का आव्हान किया जाएगा।