Video: क्रिकेटर मर्लोन सैम्युल्स सुरक्षा में लगी पाकिस्तान आर्मी से हुए बेहद प्रभावित, कहा- दिल से हूं पाकिस्तानी
पाकिस्तान के मेहमान नवाजी से बेहद खुश नजर आ रहे है वेस्टइंडीज के क्रिकेटर मर्लोन सैम्युल्स पाकिस्तान आर्मी में शामिल होना चाहते हैं।

पाकिस्तान के मेहमान नवाजी से बेहद खुश नजर आ रहे है वेस्टइंडीज के क्रिकेटर मर्लोन सैम्युल्स पाकिस्तान आर्मी में शामिल होना चाहते हैं। पाकिस्तान के शहर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कई अटकलों के पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच खेला गया। पीएसएल के सारे मैच दुबई में खेले गए थे लेकिन फाइनल मैच लाहौर में कराने का फैसला लिया गया। फाइनल मैच लाहौर में होते देख विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोई खतरा मोल नहीं लेने के इरादे से फाइनल मैच से अपने नाम खिंच लिए। लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी फाइनल में भी खेले।
इन्हीं खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी वेस्टइंडीज के मर्लोन सैम्युल्स पाकिस्तान आर्मी से काफी प्रभावित नजर आए। पीएसएल की टीम पेशावर जाल्मी के लिए खेले और फाइनल मैच में उनकी टीम ने जीत हासिल की। फाइनल मैच में मिली सुरक्षा से सैम्युल्स इतने प्रभावित हुए, कि उन्होनें पाकिस्तानी आर्मी में शामिल होने की इच्छा जताई है। पीएसएल के फाइनल से भले ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया लेकिन कई कैरेबियाई खिलाड़ी खेलने को तैयार हो गए।
"This is what the gangster life is like"
सैम्युल्स ने सोशल मिडिया पर एक विडियों जारी किया। जिसमें वो कह रहे है कि, “अगर मुझे अपने कंधे पर धातु बैज मिल जाएं तो मैं पाकिस्तान में वापस आना चाहुंगा। मैं जमैका में सैनिक हूं और यही कारण है, कि मैं पाकिस्तानी सेना का सूट पहनना चाहता हूं। इसिलिए जब भी आप मुझे अपनी सेना का हिस्सा बनाना चाहो तो मैं पाकिस्तानी सेना में शामिल होने के लिए तैयार हूं।”
“मैंने जमैका में पाकिस्तानी लोगों के साथ बहुत समय बिताया, वे सभी मेरे दोस्त हैं इसलिए मैं अपने दिल में पाकिस्तानी हूँ पाकिस्तान के लिए आने के बारे में फैसला करने के लिए मैंने बहुत कुछ नहीं सोचा क्योंकि मैं एक बहादुर सिपाही हूं।”
What an absolute moving Message by @MarlonSamuels7 .
Must Watch and Share to promote Cricket in PAKISTAN ❤❤❤
pic.twitter.com/jb8jKYVH9x— Encrypted Layman!!!! (@FreddieFaizan) March 12, 2017
विधानसभा चुनाव नतीजे 2017: उत्तर प्रदेश में ये चेहरे हो सकते हैं बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App