scorecardresearch

‘दम है तो विधानसभा से बाहर बोल दें’, अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर भड़के मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि जो बातें केजरीवाल ने विधानसभा के अन्दर कहीं हैं, वो बाहर भी बोलकर दिखाएं।

Arvind Kejriwal II AAP II Delhi Cm
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (स्क्रीनग्रैब)

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और भाजपा पर लगातार हमले कर रहे हैं। पीएम मोदी की शिक्षा, अडानी-पीएम मोदी के रिश्ते, ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग समेत तमाम मुद्दों पर तीखे हमले कर रहे हैं। वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि जो बातें केजरीवाल ने विधानसभा के अन्दर कहीं हैं, वो बाहर भी बोलकर दिखाएं।

दिल्ली विधानसभा में क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 29 मार्च को विधानसभा में बोलते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई वालों ने सारे भ्रष्टाचारियों को भाजपा में इकट्ठा कर दिया है। उन्होंने कहा ईडी-सीबीआई वाले आते हैं, कनपटी पर बंदूक रखकर पूछते हैं कि जेल जाओगे या भाजपा में जाओगे? सीएम केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन ने कहा कि हम जेल जायेंगे लेकिन भाजपा में नहीं जायेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जितने चोट, लफंगे, डाकू हैं जब एक ही पार्टी में हैं और वो पार्टी भाजपा है।

भाजपा सांसद भड़के

सीएम केजरीवाल के विधानसभा में दिए भाषण पर मनोज तिवारी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि केजरीवाल में दम हो तो जो बकवास विधानसभा में की है, वो एक बार बाहर मंच से या मीडिया की PC में बोल दें। नहीं तो मतलब AAP डरपोक है। प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा कि दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है सोचा जनहित के मुद्दों की बात होगी, शराब घोटाले की होगी। खस्ताहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन पर चर्चा होगी मगर CM अरविंद केजरीवाल सदन में कॉमेडी कर जनता के विषयों पर चर्चा से भाग गये। उसे न संविधान, न सदन, ना पद की गरिमा का लिहाज है और ना जनता की फिक्र।

वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया कि सदन को भ्रष्ट केजरीवाल ने नौटंकी का अड्डा बना दिया है, सदन में गंभीरता से जनता के मुद्दों पर चर्चा की जगह कॉमेडी शो कर रहे हैं। केजरीवाल जी नौटंकीबाज तो आप थे ही लेकिन सदन की गरिमा का तो कुछ ख्याल रखते? और हां आप ने सही कहा समय एक जैसा नहीं रहता। इसलिये अहंकार छोड़ दो। @Imdilipmishra यूजर ने लिखा कि ये बातें संसद से बाहर करो ताकि कोर्ट के दायरे में आप आ सको, फिर आप ये कोर्ट को भी बता पाओ कि आप किस आधार पर ये सब बोल पा रहे हो।

@nowwakeup1982 यूजर ने लिखा कि आपकी आज तक कही गई सभी बातें, सभी दावे झूठे साबित हुए हैं। आप अपनी हर कही बात से मुकर जाते हैं। आपकी बात और आपके आरोपों की अब कोई वैल्यू नहीं है। @AapkaaShah यूजर ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा है कि दिल्ली का जनता का आपसे प्यार आपका उनके प्रति जवाबदेह होना और उनके हक़ में किये गए ऐतिहासिक कामों की वजह से है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 19:53 IST