scorecardresearch

सावरकर से तुलना पर मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी को दी सलाह

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया। शहीद के बेटे को ‘मीर जाफर’ कहा गया।

Manoj Muntshir II Rahul gandhi II Congress
मनोज मुंतशिर और राहुल गांधी (फोटो सोर्स- फाइल फोटो)

राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद 25 मार्च को एक प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला था। इस दौरान उनसे पत्रकारों ने माफ़ी मांगने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरा नाम राहुल गांधी है, सावरकर नहीं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस बयान की खूब चर्चा हुई और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। अब गीतकार मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर पलटवार किया है।

राहुल गांधी पर क्या बोले मनोज मुंतशिर?

राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर मनोज मुंतशिर ने कहा है कि जब तक अनावश्यक रूप से सावरकर का नाम नहीं लिया गया, मैं इस विषय पर चुप रहा, लेकिन अब कहना पड़ेगा कि युवराज एक बार देशप्रेम के लिए काला पानी जाओ। कोल्हू में बैल की तरह जुतो, दो कटोरे पानी में पूरा दिन गुज़ारो, जेल की दीवारों पर मां भारती की स्तुति में 6 हज़ार कविताएँ लिखो, फिर सावरकर पर टिप्पणी करना। अपनी तुलना करनी है तो किसी छोटे-मोटे अपराधी से करो, उस से नहीं जो भारत-भक्ति का अपराध करके धन्य हो गया।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस सेवा दल की तरफ से लिखा गया कि सावरकर ने अंग्रेज़ो को माफी नामा लिख लिख कर जेल से छोड़ने को मजबूर कर दिया था। सच आप भी जानते है, सावरकर ने कालापानी में रह रहे राजनैतिक बंदियों से दूरियां बना ली थी और उनके किसी आंदोलन में साथ नहीं दिया था। गौरव गौर नाम के यूजर ने लिखा ने लिखा कि इस पर एक लंबी चर्चा होनी चाहिए कि आखिर बेहतर क्या है? प्रेस कांफ्रेंस न करना या फिर सुविधाजनक और मैनेज्ड सवालों के साथ रोज़ प्रेस के सामने बैठ जाना और एक भी असहज सवाल मिलते ही भड़क कर आपे से बाहर हो जाना। ये फैसला जनता को करना चाहिए।

एक यूजर ने लिखा कि क्यों सभी महाराष्ट्र के लोग चुप हैं? राहुलजी अपने महाराष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानी और नेता का खुलेआम अपमान कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे और शरद पवार राहुल गांधी पर चुप क्यों हैं? वह सिर्फ भारत का नागरिक हैं जिसे अन्य दोषियों की तरह किए गए अपराध के लिए सजा मिलेगी। एक यूजर ने लिखा कि सरकार बीजेपी की है, प्रधानमंत्री तानाशाह के जैसे बर्ताव कर रहे हैं, भेज दो राहुल गांधी जी को कालापानी लेकिन फिर भी वो सावरकर जी की तरह मांफी नही मागेंगे।

बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया। शहीद के बेटे को ‘मीर जाफर’ कहा गया। भाजपा के सीएम कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? पीएम भरी संसद में ‘नेहरू सरनेम’ पर सवाल उठाते हैं? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती। प्रियंका गांधी ने कहा कि वे (मोदी) डर गए, क्योंकि राहुल गांधी संसद में ऐसे सवाल उठा रहे थे, जिनके जवाब उनके पास नहीं थे।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 18:54 IST
अपडेट